Move to Jagran APP

न्यू ईयर के पहले COVID19 मामलों में आई तेजी, मुंबई में कोरोना के नए मामलों में 70 फीसदी का उछाल

दिल्ली के बाद मुंबई में भी कोरोना के मामलों में बहुत तेजी आई है। खास कर के महाराष्ट्र में कोरोना मामलों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।मुंबई में मंगलवार को 1333 नए मामले सामने आए हैं जो बीते सात महीनों में एक दिन में सबसे ज्‍यादा हैं।

By Priti JhaEdited By: Published: Wed, 29 Dec 2021 10:46 AM (IST)Updated: Wed, 29 Dec 2021 11:19 AM (IST)
न्यू ईयर के पहले COVID19 मामलों में आई तेजी, मुंबई में कोरोना के नए मामलों में 70 फीसदी का उछाल
मुंबई में कोरोना के नए मामलों में 70 फीसदी का उछाल

मुंबई, एजेंसी। नए साल के शुरुआत से ठीक पहले विदेश के अलावा अपने देश भारत में भी कोरोना के मामलों में तेजी आ गई है। नए साल से ठीक पहले देशभर के अलग-अलग शहरों में कोरोना ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। जिसमें दिल्ली के बाद मुंबई में भी कोरोना के मामलों में बहुत तेजी आई है। खास कर के महाराष्ट्र में कोरोना मामलों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। मुंबई में मंगलवार को 1,333 नए मामले सामने आए हैं, जो बीते सात महीनों में एक दिन में सबसे ज्‍यादा हैं।

loksabha election banner

समाचार एजेंसी ANI ने ट्वीट कर मुंबई के मामलों की जानकारी साझा की। कोरोना के नए मामले मे 1377 हो गए हैं। साथ ही एक्टिव केस की संख्या 5803 तक पहुंच गई है।

अगर देश का हाल देखें तो पिछले 24 घंटे में 781 ओमाइक्रोन मामले। पिछले 24 घंटों में 9,195 नए COVID 19 के मामले सामने आए हैं

मंगलवार को कोरोना के भारत में अब तक 6358 नए केस दर्ज किए गए हैं। सोमवार की तुलना 2.6 फीसदी कम हैं। वहीं देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 34,799,691 हो गई है। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 75,456 है, जबकि 6450 लोग पिछले 24 घंटे में कोरोना से ठीक हो गए है। देश में रिकवरी रेट 98.40 फीसदी है, जो कि मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है।

मालूम हो कि कोरना के मामले एक बार फिर से चिंता बढ़ाने लगे हैं। मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के1377 नए मामले दर्ज हुए है। एक दिन पहले के मुकाबले आज कोरोना के नए मामलों में ज्यादा तेजी आई है। संभव है कि स्थिति का आकलन करने के लिए मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे जल्‍द बैठक का आयोजन कर सकते हैं।

बता दें कि महाराष्‍ट्र की शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड़ भी कोरोना संक्रमित हो गई हैं, जिसके बाद उन्‍होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। महाराष्‍ट्र सरकार संक्रमण की स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है, स्कूलों के बारे में फैसला जल्‍द किया जा सकता है।

जानकारी हो कि मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1377 नए मामले आए हैं। वहीं 338 रिकवरी हुई है तो वहीं एक शख्स की मौत हो गई। मुंबई में 5803 एक्टिव केस हैं। जहां महाराष्‍ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2172 केस दर्ज किए गए हैं। जबकि 22 मरीजों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई है। राज्‍य में ओमिक्रॉन वैरिएंट का कोई केस पिछले 24 घंटों में दर्ज नहीं हुआ है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.