Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mumbai: नाबालिग से बालिग होने तक करता रहा दुष्कर्म, शादी की अनुमति लेने गया घर, लेकिन वापस नहीं लौटा

    By Jagran NewsEdited By: Narender Sanwariya
    Updated: Mon, 29 May 2023 05:30 AM (IST)

    कोपरखैरने पुलिस थाने के एक अधिकारी ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर कहा उसके बाद से उसने कई बार उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया जो अब 20 साल की है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Mumbai Crime: नाबालिग से बालिग होने तक करता रहा दुष्कर्म, शादी की अनुमति लेने गया घर, लेकिन वापस नहीं लौटा

    मुंबई, एजेंसी। नवी मुंबई पुलिस ने एक नाबालिग लड़की से शादी का झांसा देकर कथित तौर पर दुष्कर्म करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उत्तर प्रदेश के लखनऊ के रहने वाले आरोपी ने 2018 में नाबालिग सेल्स गर्ल के रूप में काम करने वाली पीड़िता से दोस्ती की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोपरखैरने पुलिस थाने के एक अधिकारी ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर कहा, उसने कई बार उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया, जो अब 20 साल की है। बाद में वह व्यक्ति पीड़िता को यह कहकर अपने गृह नगर चला गया कि वह अपने माता-पिता से शादी करने की अनुमति लेने जा रहा है, लेकिन वापस नहीं लौटा।

    अधिकारी ने कहा, उसने पीड़िता का फोन उठाना भी बंद कर दिया और उसके माता-पिता से कहा कि वह उससे शादी नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने शनिवार को व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत दुष्कर्म और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। मामले की जांच जारी है।