मुंबई, मिड डे। मुंबई (Mumbai) में इन दिनों खसरे (measles) का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में इस पर लगाम कसने के लिए बृहन्‍मुंबई महानगर पालिका (Brihanmumbai Municipal Corporation) की योजना संक्रमण से प्रभावित इलाकों में छह महीने की उम्र से लेकर पांच साल की उम्र तक के बच्‍चों को खसरा-रूबेला (measles and rubella vaccine) का अतिरिक्‍त टीका लगाने की है। इसके तहत लगभग 1.2 लाख बच्‍चों का टीकाकरण किया जाएगा।

बीएमसी ने राज्‍य के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय से अपनी उस सिफारिश पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है जिसमें बताया गया है कि खसरा-रूबेला का टीका (measles and rubella vaccine) केवल उन क्षेत्रों में रहने वाले छह से नौ महीने के बच्‍चों को दिया जा सकेगा जहां बीमारी का प्रसार उक्‍त आयु वर्ग के बच्‍चों में दस फीसदी से अधिक है। 

Measles in Mumbai: मुंबई में खसरा रोग ने बढ़ाई चिंता, जानें इस बीमारी के लक्षण और बचने के उपाय

बीएमसी और राज्‍य स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के बीच हुई अहम बैठक

बीएमसी ने कहा है कि शहर में कुछ इलाके ऐसे हैं जहां खसरे का प्रसार दस फीसदी से कम है, लेकिन बच्‍चों की सुरक्षा का खास ख्‍याल रखते हुए टीकाकरण किया जाना जरूरी है। इस संदर्भ में बीएमसी के अधिकारियों और राज्‍य स्‍वास्‍थ्‍य विभाग (State Health Department) के अधिकारियों के बीच शुक्रवार को बैठक हुई।

ये हैं शहर में खसरे से अधिक प्रभावित इलाके

बीएमसी के एक अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर कहा है, हमारे अधिकारियों ने राज्‍य स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अधिकारियों के सामने अपना विचार रखा है और शायद बात बन सकती है। बीएमसी के मुताबिक, शहर में गुरुवार तक आठ पुष्‍ट मामलों के साथ खसरे का आंकड़ा 260 तक पहुंच गया। इनमें से दो संदिग्‍धों की मौत हो गई। अधिकारियों ने पुष्टि की कि एम ईस्ट वार्ड और एल वार्ड शहर में सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र हैं, जिसमें क्रमश: गोवंडी और कुर्ला जैसे इलाके शामिल हैं।

Measles Outbreak: मुंबई में खसरा का कहर जारी, आठ माह के एक और बच्चे की मौत; 13 नए मामले आए सामने

Edited By: Arijita Sen