Move to Jagran APP

ठाणे के बाद अब पुणे में पहले ओमिक्रोन संक्रमित की रिपोर्ट आयी नेगेटिव, आज अस्‍पताल से मिलेगी छुट्टी

First Omicron Patient Pune पुणे शहर के पहले ओमिक्रोन (Omicron Variant) रोगी की RT-PCR रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। पुणे नगर निगम महाराष्ट्र के सहायक चिकित्सा अधिकारी डॉ संजीव वावरे का कहना है कि आज उन्‍हें अस्‍पताल से घर भेज दिया जाएगा।

By Babita KashyapEdited By: Published: Fri, 10 Dec 2021 12:17 PM (IST)Updated: Fri, 10 Dec 2021 12:17 PM (IST)
ठाणे के बाद अब पुणे में पहले ओमिक्रोन संक्रमित की रिपोर्ट आयी नेगेटिव, आज अस्‍पताल से मिलेगी छुट्टी
पुणे शहर के पहले ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमित व्‍यक्ति की आरटी पीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आयी है

पुणे, एएनआइ। महाराष्ट्र के पुणे (Pune) शहर के पहले ओमिक्रोन वैरिएंट (Omicron Variant) से संक्रमित व्‍यक्ति की आरटी पीसीआर रिपोर्ट (RT-PCR test)  नेगेटिव आयी है। पुणे नगर निगम, महाराष्ट्र के सहायक चिकित्सा अधिकारी डॉ संजीव वावरे (Dr Sanjeev Wavare, assistant medical officer of Pune Municipal Corporation, Maharashtra) के अनुसार उसे आज अस्‍पताल से घर भेज दिया जाएगा। गौरतलब है कि बीते 9 दिसंबर को ठाणे में पाये गए ओमिक्रोन संक्रमित मरीज की रिपोर्ट भी नेगेटिव आयी थी जिसके बाद उसे अस्‍पताल से घर भेज दिया गया था।

loksabha election banner

ठाणे में मिला ओमिक्रोन का पहला रोगी कल्‍याण डोंबिवली नगर निगम इलाके के 33 वर्षीय मरीन इंजीनियर नवंबर के आखिरी सप्‍ताह में दुबई से होता हुआ दक्षिण अफ्रीका से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा था, यहां उसका आरटीपीसीआर टेस्‍ट किया गया था। जब वह दिल्‍ली एयरपोर्ट से मुंबई पहुंचा तब दिल्‍ली एयरपोर्ट के अधिकारियों ने उन्‍हें संक्रमित होने की सूचना दी। इसके बाद महाराष्ट्र के स्वास्थ्य अधिकारियों ने जीनोम अनुक्रमण के लिए जो सैंपल भेजा था उसमें ओमिक्रॉन वेरिएंट की पुष्टि की गई थी। कल्याण डोम्बिविली नगर निगम के आयुक्त डॉ विजय सूर्यवंशी के अनुसार ओमिक्रोन वैरिएंट की पुष्टि के बाद मरीन इंजीनियर को कल्याण शहर के कोविड देखभाल केंद्र में इलाज के भर्ती करवा दिया गया था। बुधवार 9 दिसंबर को रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उसे अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गई थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.