Move to Jagran APP

Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना के 41434 नए मामले, स्कूल-कालेज रहेंगे बंद; लगेगा नाइट कर्फ्यू

Maharashtra Corona Update महाराष्ट्र में कोरोना के 41434 नए मामले सामने आए 9671 लोग डिस्चार्ज हुए और 13 लोगों की कोरोना से मौत हुई। सक्रिय मामले 173238 हैं। इस बीच ओमिक्रोन के 133 नए मामले आए राज्य में अब तक ओमिक्रोन के कुल 1009 मामले दर्ज किए गए हैं।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Published: Sat, 08 Jan 2022 07:05 PM (IST)Updated: Sat, 08 Jan 2022 09:26 PM (IST)
Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना के 41434 नए मामले, स्कूल-कालेज रहेंगे बंद; लगेगा नाइट कर्फ्यू
महाराष्ट्र में कोरोना के 41434 और ओमिक्रोन के 133 नए मामले। फाइल फोटो

मुंबई, एएनआइ। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 41434 नए मामले सामने आए, 9671 लोग डिस्चार्ज हुए और 13 लोगों की कोरोना से मौत हुई। सक्रिय मामले 1,73,238 हैं। इस बीच, ओमिक्रोन के 133 नए मामले आए, राज्य में अब तक ओमिक्रोन के कुल 1009 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, महाराष्ट्र सरकार 10 जनवरी से रात का कर्फ्यू (रात 11 बजे से सुबह पांच बजे) लागू करेगी। इस दौरान पांच या इससे अधिक लोगों की आवाजाही पर रोक रहेगी। स्विमिंग पूल, जिम, स्पा, ब्यूटी सैलून, चिड़ियाघर, संग्रहालय और मनोरंजन पार्क बंद रहेंगे। बाल काटने वाले सैलून और माल 50 फीसद क्षमता पर संचालित होंगे। स्कूल, कालेज और कोचिंग संस्थान 15 फरवरी तक बंद रहेंगे। होटल, रेस्तरां, सिनेमा हाल, सभागार 50 फीसद बैठने की क्षमता पर रात 10 बजे तक खुलेंगे। भोजन की होम डिलीवरी की अनुमति रहेगी। मुंबई में शनिवार को कोरोना के 20318 नए मामले सामने आए और पांच मौतें दर्ज की गईं हैं। सक्रिय मामले 1,06,037 हैं। 

loksabha election banner

इधर, ग्रेटर मुंबई नगर निगम के अनुसार, सीबीआइ के बांद्रा कार्यालय में काम करने वाले 68 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस बीच, धारावी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 147 नए ​मामले दर्ज किए, जिससे क्षेत्र में सक्रिय मामले 729 हैं। वहीं, पुणे में पिछले 24 घंटे में 60 और पुलिसकर्मी कोविड संक्रमित हुए हैं। अब तक पुणे पुलिस के 27 अधिकारी और 158 कर्मचारियों सहित कुल 185 पुलिसकर्मी कोविड संक्रमित हुए हैं। यह जानकारी पुणे पुलिस ने दी। इससे पहले प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के 40925 नए मामले सामने आए और 20 मौतें हुई हैं। 14256 ठीक हुए, सक्रिय मामले 1,41,492 हैं। 435 ठीक होने सहित ओमािक्रोन मामले 876 तक पहुंच गए हैं। वहीं, मुंबई में कोरोना के 20971 नए मामले सामने आए। छह लोगों की मौत हुई। 8490 रिकवरी दर्ज की गई। सक्रिय मामले 91731 हैं।

इस बीच, प्रदेश के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल के 20 स्टाफ भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। मंत्री के आवास पर रहने वाले लोगों का सैंपल टेस्ट किया गया है शुक्रवार को यह जानकारी महाराष्ट्र गृह मंत्री कार्यालय ने दी। प्रदेश के कई जिलों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र में वीरवार को कोरोना के 36265 नए मामले सामने आए और 13 मौतें हुई हैं। 8907 डिस्चार्ज हुए। राज्य ने ओमिक्रोन के 79 मामले सामने आए हैं। कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1.14 लाख है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी। इस बीच, मुंबई में कोरोना के 20181 नए मामले सामने आए, चार मौतें हुई हैं। सक्रिय केस 79,260 हैं। पिछले कुछ दिनों से राज्य में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इधर, टाटा इंस्टीट्यूट आफ फंडामेंटल रिसर्च (टीआइएफआर) के शोधकर्ताओं के मुताबिक, छह से 13 जनवरी के बीच मुंबई में कोरोना संक्रमण के मामले अपने पीक पर होंगे और इनके न्यूनतम स्तर पर आने में एक महीने का वक्त लग सकता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.