जबलपुर। दीपावली और छठ पूजा पर ट्रेनें पूरी तरह से पैक हो गईं। ट्रेनों में यात्रियों की लंबी वेटिंग को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। दीवाली पर्व पर मुंबई से गया 24 अक्टूबर से 22 नवम्बर तक, मुंबई से वाराणसी के बीच 25 अक्टूबर से 11 नवम्बर के बीच, पुणे से वाराणसी 27 अक्टूबर से 24 नवम्बर के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को दौड़ाया जाएगा।
त्यौहार के इन दिनों जबलपुर के रास्ते से होकर यूपी, बिहार की और जाने वाली ट्रेनों में सवार होना तो दूर पैर रखने तक की जगह नहीं मिल पा रही है। ट्रेनों की लंबी वेटिंग को कम करने के लिये रेल प्रबंधन ने जबलपुर से शुरू होने वाली अधिकांश रेलगाड़ियों में एसी सहित स्लीपर श्रेणी का अतिरिक्त कोच लगाने का भी निर्णय लिया गया है। जबलपुर के रास्ते से होकर गुजरने वाली इन ट्रेनों के शुरू हो जाने से यात्रियों को कुछ हद तक राहत मिल जाएगी।
दीपावली और छठ पूजा पर ट्रेनें पूरी तरह से पैक
Author: Bhupendra SinghPublish Date: Sun, 16 Oct 2016 06:22 AM (IST)Updated Date: Sun, 16 Oct 2016 06:26 AM (IST)

दीपावली और छठ पूजा पर ट्रेनें पूरी तरह से पैक हो गईं। ट्रेनों में यात्रियों की लंबी वेटिंग को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। त्यौहार के इन दिनों जबलपुर के रास्ते से होकर यूपी, बिहार की और जाने वाली ट्रेनों में सवार होना तो दूर पैर रखने तक की जगह नहीं मिल पा रही है।
Edited By: Bhupendra Singh
- # Trains
- # fully packed
- # Diwali
- # Chhath Puja
a