Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देवास में दर्दनाक हादसा... ट्रेन गुजरने से मकान में हुआ कंपन, छज्जा गिरने से सेवानिवृत्त डीएसपी की मौत

    Updated: Fri, 14 Nov 2025 09:26 PM (IST)

    मध्य प्रदेश के देवास में एक दुखद घटना में, ट्रेन के गुजरने से हुए कंपन के कारण एक मकान का छज्जा गिरने से सेवानिवृत्त डीएसपी की मौत हो गई। 40 साल पुराने मकान का छज्जा कमजोर हो गया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और मर्ग कायम कर लिया है। घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है।

    Hero Image

    मलबा हटाकर रिटायर्ड डीएसपी को निकालते पुलिस व निगम कर्मी (इनसेट - मृतक हिम्मत सिंह राणा)

    डिजिटल डेस्क, इंदौर। मध्य प्रदेश के देवास शहर के विजयनगर में रेल लाइन पास में होने की वजह से ट्रेन गुजरने के दौरान आसपास के मकानों में लगातार कंपन होता है। ऐसे ही एक मकान में शुक्रवार को दोपहर ट्रेन गुजरने के दौरान हुए कंपन से छज्जा गिर जाने से हादसा हो गया। इस हादसे में छज्जे के नीचे बैठे सेवानिवृत्त डीएसपी की दर्दनाक मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया गया कि करीब 40 साल पुराने इस मकान का छज्जा बाहर की तरफ निकला हुआ था। उसका वजन ज्यादा होने के कारण धीरे-धीरे सरिये कमजोर होने से यह हादसा हुआ।

    छज्जा मकान मालिक सेवानिवृत्त डीएसपी 82 वर्षीय हिम्मतसिंह राणा के सिर पर गिरा। हादसे के वक्त वह बालकनी के नीचे कुर्सी पर हमेशा की तरह बैठे थे। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। एडिशनल एसपी जयवीर भदौरिया, सीएसपी एच एन बाथम और सिविल लाइन टीआई हितेश पाटिल तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

    D makan chhajja gira police investigation 2154

    पुलिस व नगर निगम की टीम ने मौके से मलबा हटाकर राणा को बाहर निकाला। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने चेक करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना से क्षेत्र में शोक और सनसनी का माहौल है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरू कर दी है।