देवास में दर्दनाक हादसा... ट्रेन गुजरने से मकान में हुआ कंपन, छज्जा गिरने से सेवानिवृत्त डीएसपी की मौत
मध्य प्रदेश के देवास में एक दुखद घटना में, ट्रेन के गुजरने से हुए कंपन के कारण एक मकान का छज्जा गिरने से सेवानिवृत्त डीएसपी की मौत हो गई। 40 साल पुराने मकान का छज्जा कमजोर हो गया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और मर्ग कायम कर लिया है। घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है।

मलबा हटाकर रिटायर्ड डीएसपी को निकालते पुलिस व निगम कर्मी (इनसेट - मृतक हिम्मत सिंह राणा)
डिजिटल डेस्क, इंदौर। मध्य प्रदेश के देवास शहर के विजयनगर में रेल लाइन पास में होने की वजह से ट्रेन गुजरने के दौरान आसपास के मकानों में लगातार कंपन होता है। ऐसे ही एक मकान में शुक्रवार को दोपहर ट्रेन गुजरने के दौरान हुए कंपन से छज्जा गिर जाने से हादसा हो गया। इस हादसे में छज्जे के नीचे बैठे सेवानिवृत्त डीएसपी की दर्दनाक मौत हो गई।
बताया गया कि करीब 40 साल पुराने इस मकान का छज्जा बाहर की तरफ निकला हुआ था। उसका वजन ज्यादा होने के कारण धीरे-धीरे सरिये कमजोर होने से यह हादसा हुआ।
छज्जा मकान मालिक सेवानिवृत्त डीएसपी 82 वर्षीय हिम्मतसिंह राणा के सिर पर गिरा। हादसे के वक्त वह बालकनी के नीचे कुर्सी पर हमेशा की तरह बैठे थे। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। एडिशनल एसपी जयवीर भदौरिया, सीएसपी एच एन बाथम और सिविल लाइन टीआई हितेश पाटिल तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

पुलिस व नगर निगम की टीम ने मौके से मलबा हटाकर राणा को बाहर निकाला। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने चेक करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना से क्षेत्र में शोक और सनसनी का माहौल है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरू कर दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।