Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तानी मियां-बीवी की लड़ाई, हिंदुस्तान की अदालत में आई... इंदौर हाईकोर्ट में याचिका दायर

    Updated: Tue, 09 Dec 2025 09:39 PM (IST)

    पाकिस्तानी महिला निकिता, जिसकी शादी पांच साल पहले इंदौर में हुई थी, ने इंदौर हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। उसने अपने पति को पाकिस्तान वापस भेजने और ...और पढ़ें

    Hero Image

    पाकिस्तानी युवती ने पति के खिलाफ लगाई याचिका।

    डिजिटल डेस्क, इंदौर। पांच वर्ष पहले इंदौर में ब्याही गई पाकिस्तानी महिला निकिता ने मप्र हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ के समक्ष याचिका दायर की है। इसमें उसने भारत में अवैध रूप से रह रहे पति को वापस पाकिस्तान भेजने और उसकी दूसरी शादी रोकने की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां पर यह बता दें कि निकिता अभी कराची में रहती है। उसने पति विक्रम नागदेव, विदेश मंत्रालय, गृह मंत्रालय, आयकर विभाग, इंदौर कलेक्टर, इंदौर पुलिस कमिश्नर और सिंधी पंचायत अध्यक्ष किशोर कोडवानी को पक्षकार बनाया है। इस मामले में अगले सप्ताह सुनवाई होगी।

    अधिवक्ता दिनेश रावत के माध्यम से दायर याचिका में निकिता ने शादी का सर्टिफिकेट भी प्रस्तुत किया है, जो पाकिस्तान से जारी हुआ है और शादी की तारीख 20 जनवरी 2020 लिखी है। इसमें दोनों को पाकिस्तानी नागरिक बताया गया है।

    निकिता का आरोप है कि उसके पति विक्रम ने दिल्ली की शिवानी ढींगरा से सगाई कर ली है, जबकि अब तक तलाक नहीं हुआ। कहा कि ससुराल पक्ष के लोगों ने शादी के कुछ माह बाद ही उसे जबरन इंदौर से पाकिस्तान भेज दिया था। निकिता ने हाई कोर्ट से मांग की है कि विक्रम को वापस पाकिस्तान डिपोर्ट किया जाए और उसे दूसरी शादी जैसी आपराधिक हरकत से रोका जाए।