Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP News: सड़क के गड्ढे में स्कूटर गिरा तो सिर के बल गिरी महिला पहुंची कोमा में, पति पर ही कर लिया केस दर्ज

    Updated: Sun, 22 Sep 2024 11:52 AM (IST)

    Indore News एमपी के इंदौर में बीआरटीएस पर बने सड़क के बड़े गड्ढे में स्कूटर गिरकर असंतुलित हो जाने से एक महिला कोमा में चली गई। हैरानी की बात यह है कि उसके पति पर ही केस दर्ज कर लिया गया है। अब पत्नी अस्पताल में भर्ती है पति पुलिस केस में फंस गया है। इधर उनका छोटा बच्चा असहाय है।

    Hero Image
    Indore News: इंदौर में बीआरटीएस पर बने सड़क के बड़े गड्ढे में स्कूटर गिरने से महिला कोमा में चली गई।

    जेएनएन, इंदौर। इंदौर का ट्रैफिक और यहां की सड़कों की सुध लेने वाला कोई नहीं है। यहां सड़क पर निकलो तो खुद की ही परवाह करन पड़ता है, सिस्टम सड़क के गड्ढों और बेतरतीब ट्रैफिक की सुध लेने में नाकाम है। सड़क के ऐसे ही एक गड्ढे में स्कूटर गिरने से महिला सिर के बल गिरी और कोमा में चली गई। हैरान करने वाली बात यह है कि उसके पति पर ही केस दर्ज कर लिया गया। ऐसे में सड़क के गड्ढों की सुध लेने वाले जिम्मेदार कहां हैं?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीआरटीएस पर हुआ हादसा

    इंदौर में रैपिड बस के लिए बने बीआरटीएस पर पति के साथ स्कूटर से जा रही एक महिला गड्ढे के कारण उछलकर सिर के बल नीचे गिर गई और कोमा में चली गई। यह महिला पिछले 8 दिन से कोमा है, लेकिन सिस्टम की लापरवाही और असंवेदनशीलता का उदाहरण है कि इस घटना में उसी महिला के पति पर मामला दर्ज कर लिया गया।

    ...तो असहाय बच्चे को कौन देखेगा?

    अब पत्नी अस्पताल में भर्ती है, पति पुलिस केस में फंस गया है। इधर, उनका छोटा बच्चा असहाय है। बीआरटीएस में सड़क पर बड़े गड्ढे की सुध किसी ने नहीं ली और इसके लिए किसी को कसूरवार नहीं माना गया, जिस कारण यह घटना हुई। यह घटना इंदौर के सबसे व्यस्त बीआरटीएस पर हुई।

    महिला की गोद में था दो साल का बेटा

    पुलिस के अनुसार यह हादसा 14 सितंबर को हुआ था। शानू गौड़ अपने पति रवि के साथ अस्पताल जा रही थी। महिला की गोद में दो साल का बेटा भी था। जैसे ही एलआईजी चौराहा से आगे पहुंचे, स्कूटर बीच सड़क पर बने गड्ढे में उतर गया। इस घटना में स्कूटर असंतुलित होने के कारण पीछे बैठी महिला उछलकर सिर के बल जमीन पर गिरी। इस कारण वह कोमा में चली गई। उसके सिर में गहरी चोट आई है। वह किसी को नहीं पहचान पा रही है।

    पुलिस ने रवि के कथन लिए और शुक्रवार को बीएनएस की धारा 285,125(ए) के तहत केस दर्ज कर लिया। पुलिस अधिकारी अभिनय विश्वकर्मा का कहना है कि कि शुरुआती जांच में वाहन चालक की लापरवाही सामने आई। इसलिए केस दर्ज किया गया है। जहां तक सड़क के गड्ढे का सवाल है, इस बारे में संबंधित एजेंसी को चिट्ठी लिखेंगे।

    'पुलिस ने डायवर्ट कर रखा था ट्रैफिक'

    रवि ने बताया उसके बेटे जियांश की तबीयत खराब थी। वह भाई कार्तिक से स्कूटर लेकर नौलखा स्थित क्लीनिक पर जा रहा था। जियांश को कंबल में लपेट कर शानू पीछे बैठी हुई थी। रवि ने बताया कि एलआईजी चौराहा पर पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्ट कर रखा था इसलिए सभी वाहन बीआरटीएस लेन से निकाले जा रहे थे। अंधेरा होने के कारण गड्ढा नजर नहीं आया और स्कूटर गड्ढे में उतर गया।