Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP: पान सिंह तोमर का एनकाउंटर करने वाले IPS विजय रमन का निधन, संसद पर हमले के मास्टर माइंड को भी किया था ढेर

    By Jagran NewsEdited By: Paras Pandey
    Updated: Sat, 23 Sep 2023 04:00 AM (IST)

    चंबल के बीहड़ों में एथलीट से डकैत बने पान सिंह तोमर का एनकाउंटर करने तेज तर्रार आइपीएस विजय रमन का शुक्रवार को पुणे के एक अस्पताल में निधन हो गया। वे कैंसर से पीड़ित थे। उनकी पत्नी वीना का कहना है कि फरवरी में उन्हें कैंसर होने की पुष्टि हुई और उसके बाद से ही उनका इलाज चल रहा था।

    Hero Image
    पान सिंह तोमर का एनकाउंटर करने वाले विजय रमन का पुणे में निधन

    ग्वालियर,जेएनएन। चंबल के बीहड़ों में एथलीट से डकैत बने पान सिंह तोमर का एनकाउंटर करने तेज तर्रार आइपीएस विजय रमन का शुक्रवार को पुणे के एक अस्पताल में निधन हो गया। वे कैंसर से पीड़ित थे। उनकी पत्नी वीना का कहना है कि फरवरी में उन्हें कैंसर होने की पुष्टि हुई और उसके बाद से ही उनका इलाज चल रहा था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1975 बैच के आइपीएस विजय रमन का ग्वालियर-चंबल से खास नाता रहा है

    चंबल के इलाके में मौजूद डकैतों के बीच विजय रमन का खासा खौफ था और बताया जाता है कि जब फूलन देवी ने आत्मसमर्पण किया था तो उस वक्त उन्होंने विजय रमन की जगह किसी और को भिंड का एसपी बनाने की मांग की थी। साल 1981 में डकैत पान सिंह तोमर का एनकाउंटर भी विजय रमन के नेतृत्व में किया गया था।

    पान सिंह तोमर के खिलाफ यह मुठभेड़ 14 घंटे तक चली थी।  विजय रमन कई आतंक-रोधी और नक्सल-रोधी अभियानों का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने मध्य प्रदेश पुलिस, सीआरपीएफ, बीएसएफ और रेलवे पुलिस के साथ भी काम किया था।   

    संसद हमले के मास्टरमाइंड गाजी बाबा को मार गिराया था

    साल 2003 में श्रीनगर में सीमा सुरक्षा बल के आइजी के रूप में तैनात रहे विजय रमन ने 10 घंटे की चुनौतीपूर्ण मुठभेड़ का नेतृत्व किया, जिसमें संसद हमलों का मास्टरमाइंड और खतरनाक आतंकवादी गाजी बाबा को मार गिराया गया था।