Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gwalior News: बिल्डिंग में दरार, लिफ्ट और दीवार भी गिरी... ग्वालियर में 7 मंजिला इमारत में जोरदार धमाका; दो लोग घायल

    Updated: Wed, 05 Mar 2025 12:29 PM (IST)

    शहर के एक अपार्टमेंट में देर रात भयानक धमाका हुआ। इस धमाके में दो लोग बुरी तरह घायल हो गए। गोला का मंदिर इलाके में भिंड रोड स्थित लेगेसी अपार्टमेंट की ...और पढ़ें

    Hero Image
    ग्वालियर में धमाके से तबाह हुआ फ्लैट (फोटो-जागरण)

    जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली। ग्वालियर के गोला का मंदिर इलाके में भिंड रोड स्थित लेगेसी अपार्टमेंट की पहली मंजिल पर फ्लैट नंबर एल-7 में देर रात करीब दो बजे ब्लास्ट हो गया। धमाका इतना तेज था कि आसपास के तीन फ्लैट भी ब्लास्ट क्षतिग्रस्त हुए हैं। पूरी बिल्डिंग में दरारें आ गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लिफ्ट टूट कर नीचे आ गिरीं। ब्लास्ट के वक्त रंजना और अनिल जाट फ्लैट में ही थे। दोनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं। रंजना और उनके पति के नाम पर दो फ्लैट हैं। वे इसी बिल्डिंग में 7वें फ्लोर पर बने फ्लैट में रहते हैं। एक दिन पहले ही यहां रहने आ गए थे।

    बिल्डिंग के लोगों में डर का माहौल

    प्रत्यक्षदर्शियों की मुताबिक उन्होंने धमाके के बाद दोनों को आग से झुलसा हुआ देखा। मौके पर सिलेंडर सुरक्षित मिला है। पुलिस का कहना है कि संभवत गैस रिसाव के कारण धमाका हो सकता है,वहीं लोग केमिकल ब्लास्ट की चर्चा भी कर रहे हैं।

    इस घटना के बाद से प्लाजा के लोग डरे हुए हैं और खतरा महसूस कर रहे हैं। पुलिस, नगर निगम, एफएसएल सहित एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं। फ्लैट के अंदर गैस सिलेंडर या एसी में धमाका होने की आशंका थी, लेकिन ये दोनों ही सही मिले।

    निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंचा

    ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि आखिर धमाका किस चीज में हुआ जिसने पूरे फ्लैट को ही तबाह कर दिया। पुलिस का बम निरोधक दस्ता भी मौके पर जांच करने के लिए पहुंच गया है। 

    सबकुछ टूट गया

    फ्लैट की दीवारें, दरवाजे टूट गए, यहां तक की छत में भी दरार आ गई। धमाका बहुत तेज था, इसकी आवाज दूर तक सुनाई दी।