Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhopal Crime: नौ महीने कोख में रखा, जन्म के 16 दिन बाद ही गला घोंटकर मां ने ली जुड़वा बच्चों की जान; पुलिस को बताई वजह

    By JagranEdited By: Aditi Choudhary
    Updated: Wed, 28 Sep 2022 07:10 PM (IST)

    Madhya Pradesh की राजधानी भोपाल में पिछले दिनों लापता हुए जुड़वा बच्चों के शव को पुलिस ने बरामद कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने हत्यारे का भी पता लगा लिया है। महिला ने थाने में 16 दिन के जुड़वा बच्चों के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

    Hero Image
    भोपाल में महिला ने 16 दिन के जुड़वा बच्चों की गला घोंटकर हत्या की (सांकेतिक तस्वीर)

    भोपाल, पीटीआई। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पिछले दिनों लापता हुए दो जुड़वा बच्चों के शव को पुलिस ने बरामद कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने हत्यारे का भी पता लगा लिया है। जुड़वा बच्चों की मां ने थाने में 16 दिन के शिशुओं के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने खोजबीन के दौरान जब सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली को दंग रह गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीसीटीवी से हुआ हत्यारे का खुलासा

    दरअसल, गुजरे हफ्ते शहर के बाणगंगा इलाके में एक फुटपाथ से जुड़वा बच्चे लापता हो गए थे। जुड़वा बच्चों की मां सपना धाकड़ (27 वर्ष) ने थाने में अपने 16 दिन के नवजात बच्चों की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस बच्चों की तलाश में जुट गई। पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच की तो पाया कि बच्चे लापता नहीं हुए बल्कि उनको जन्म देने वाली मां ने ही उनकी हत्या की थी। पुलिस ने मंगलवार को आरोपित महिला को जुड़वा बच्चों की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

    यह भी पढ़ें- Sitapur News: बेटे ने डीजल डालकर मां को लगा दी आग, वारदात में पत्नी, ससुर और साढू भी शाम‍िल

    मां ने ही बच्चों का गला घोंटा

    टीटी नगर पुलिस थाना प्रभारी चेन सिंह ने बताया कि मां ने अपने ही अपने जुड़वा बच्चों की गला घोंटकर हत्या की थी। पूछताछ में महिला ने अपना जुर्म कबूल किया और पुलिस को बताया कि उसका पति शराबी और बेरोजगार है। दंपति के पहले से तीन साल की बेटी है। जुड़वा बच्चे होने के बाद ससुराल वाले उसे ताना मारते थे कि वह अपने बच्चों की देखभाल कैसे करेगी।

    ससुराल वालों से परेशान होकर की हत्या

    ससुराल वालों के ताने से तंग आकर महिला ने अपने 16 दिन के जुड़वा बेटों की गला घोंटकर हत्या कर दी और उनके शवों को एक सुनसान जगह पर फेंक दिया। इसके बाद महिला ने सबसे बच्चों को खो जाने की बात कही। पुलिस ने बुधवार को बताया कि महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

    यह भी पढ़ें- Gumla News: डांस करने से छात्रों ने किया इन्कार, शिक्षक ने कमरे में बंद कर 13 छात्रों को जमकर पीटा