Move to Jagran APP

Ratlam Video: रतलाम के महादेव मंदिर में चोरी का वीडियो वायरल, गिरफ्तारी न होने पर लोगों में आक्रोश

Ratlam Crime Newsमध्‍य प्रदेश के रतलाम में मनुनिया महादेव मंदिर में चोरी के छह दिन बाद भी आरोपित की गिरफ्तारी न होने से लोगों में आक्रोश है। घटना के विरोध में रविवार को व्यापारियों के आह्वान पर ताल नगर पूरी तरह बंद रहा।

By JagranEdited By: Babita KashyapPublished: Mon, 26 Sep 2022 02:55 PM (IST)Updated: Mon, 26 Sep 2022 02:55 PM (IST)
Ratlam Video: रतलाम के महादेव मंदिर में चोरी का वीडियो वायरल, गिरफ्तारी न होने पर लोगों में आक्रोश
मनुनिया महादेव मंदिर में चोरी के छह दिन बाद भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों में आक्रोश

रतलाम, जागरण आनलाइन डेस्‍क। मध्‍य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम (Ratlam) में ताल थाना क्षेत्र के ग्राम मनुनिया स्थित मनुनिया महादेव मंदिर (Mahadev Temple) में चोरी के छह दिन बीत जाने के बाद भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों में आक्रोश है। घटना के विरोध में रविवार को व्यापारियों के आह्वान पर ताल नगर पूरी तरह बंद रहा। उल्लेखनीय है कि 19 व 20 सितंबर की दरमियानी रात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर मंदिर में प्रवेश किया था।

loksabha election banner

चांदी की जलधारी और नाग भी चुराया

चोरों ने भगवान भोलेनाथ (Lord Shiva) के शिवलिंग (Shivling) के पास एक चांदी की जलधारी (Silver Jaldhari) और एक चांदी का नाग (Silver Naag) चुरा लिया। सीसीटीवी फुटेज में तीन नकाबपोश चोर दिख रहे हैं, लेकिन उनकी पहचान नहीं हो पाई है।

इधर व्यापारियों और मंदिर समिति के सदस्यों की मांग है कि चोरों को जल्‍द से जल्‍द पकड़ा जाए। उधर, पाटीदार समाज ने आलोट में एसडीएम मनीषा वास्कले को ज्ञापन देकर चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है।

वीडियो एडिट कर न करें वायरल

कुछ लोगों ने सीसीटीवी कैमरे में कैद चोरों की फुटेज से छेड़छाड़ कर उसे एडिट कर दिया है। यह मामला पुलिस के संज्ञान में भी आया है। ताल थाना प्रभारी नागेश यादव ने नागरिकों से वीडियो को यथास्थिति में पोस्ट करने की अपील की है। एडिट करके उसमें कोई छेड़छाड़ न करें।

इससे भ्रम की स्थिति पैदा होगी। पुलिस टीम चोरों की तलाश कर रही है। जल्द ही चोरों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें-

Navratri 2022: संपूर्ण पृथ्वी को कहा जाता है माता का मायका, शैलपुत्री के रूप में क्‍यों होती है मां की पूजा

Navratri 2022: मां ब्रह्मचारिणी का नाम कैसे पड़ा उमा, जिनकी तपस्‍या से तीनों लोकों में मच गई थी त्राहि-त्राहि


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.