मध्य प्रदेश के कूनो में दो और चीता शावकों ने दम तोड़ा, एक की हालत गंभीर; मौत की क्या है वजह?

दक्षिण अफ्रीका में चीता मेटापापुलेशन प्रोजेक्ट के प्रबंधक विन्सेंट वैन डेर मर्व ने शावकों की मौत पर कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण तो है कि भारत में जन्में चीतों की भी मौत हो गई पर यह किसी मादा चीता के सामने उसके शावकों की मौत की असामान्य घटना नहीं है।