मध्य प्रदेश के इटारसी में रेल हादसा, भोपाल जा रही मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे
मध्य प्रदेश के इटारसी में सोमवार रात 1027 बजे रेल हादसा हुआ है। नागपुर से इटारसी होकर भोपाल जा रही मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे के बाद रेलवे ने हूटर बजाकर सभी विभागों को अलर्ट किया। जानकारी के मुताबिक डाउन वेटिंग लाइन पर किमी क्रमांक 744/8 के पास मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए।
जेएनएन, इटारसी। मध्य प्रदेश के इटारसी में सोमवार रात 10:27 बजे रेल हादसा हुआ है। नागपुर से इटारसी होकर भोपाल जा रही मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे के बाद रेलवे ने हूटर बजाकर सभी विभागों को अलर्ट किया। जानकारी के मुताबिक डाउन वेटिंग लाइन पर किमी क्रमांक 744/8 के पास मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। ट्रेन का नाम साई डीसीएम है। इसे भोपाल जाना था। सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।
यह भी पढ़ें: प्लेटफॉर्म टिकट से भी कर सकते हैं सफर, भारतीय रेलवे के नियम के बारे में नहीं जानते कई लोग
बता दें कि लंबे समय से इटारसी स्टेशन प्रबंधक के अलावा चीफ यार्ड मास्टर, ट्रैफिक निरीक्षक समेत अन्य अहम पद खाली पड़े हैं। हादसे के कारण नागपुर भुसावल साइड ट्रैक पर यातायात बाधित हुआ है। घटनास्थल पर अधिकारी ट्रैक सामान्य करने में जुटे हैं।
यह भी पढ़ें: रेड लाइन के पांच किलोमीटर हिस्से पर होगा स्वदेशी CBTC सिग्नल का परीक्षण, पढ़ें खूबियां