भोपाल में कक्षा पांचवीं का दस साल का बच्चा फांसी पर झूला, मां की हालत खराब
पिता ने उसे मां के मोबाइल पर फोन लगाने के लिए कहा। जब मां के मोबाइल पर फोन लगाया तो बाहर से कुछ खाने के लाने के लिए कहा था।रात में मां जब आठ बजे घर पहुंची तो बेटा फंदे पर लटका था उसे देखकर मां की चीख निकल गई।