Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उज्जैन में फूल-प्रसाद बेचने वालों का आतंक, सामान नहीं खरीदने पर सुप्रीम कोर्ट के वकील और परिवार के साथ मारपीट

    Updated: Sun, 31 Mar 2024 11:45 PM (IST)

    मध्य प्रदेश के उज्जैन में कालभैरव मंदिर के बाहर रविवार को मुंबई से आए सुप्रीम कोर्ट के वकील अमरदीप भट्टाचार्य और उनके परिवार के साथ फूल-प्रसाद बेचने वालों ने जमकर मारपीट की। मारपीट के पीछे इन दुकानदारों से फूल-प्रसाद ना खरीदा जाना बताया गया। उत्पाती दुकानदारों ने वकील अमरदीप और उनके भाई ऋषिकेश पर लोहे की रॉड से हमलाकर घायल कर दिया।

    Hero Image
    उज्जैन में फूल-प्रसाद नहीं खरीदने पर सुप्रीम कोर्ट के वकील और स्वजन के साथ मारपीट। (फाइल फोटो)

    जेएनएन, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में कालभैरव मंदिर के बाहर रविवार को मुंबई से आए सुप्रीम कोर्ट के वकील अमरदीप भट्टाचार्य और उनके परिवार के साथ फूल-प्रसाद बेचने वालों ने जमकर मारपीट की। मारपीट के पीछे इन दुकानदारों से फूल-प्रसाद ना खरीदा जाना बताया गया। उत्पाती दुकानदारों ने वकील अमरदीप और उनके भाई ऋषिकेश पर लोहे की रॉड से हमलाकर घायल कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुकानदारों ने परिवार के नाबालिग किशोर व किशोरियों को भी पीटा, किशोरियों के कपड़े भी फाड़ दिए। एसपी प्रदीप शर्मा का कहना है कि आरोपित दुकानदार व उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। तीन दिन पूर्व भी महाकालेश्वर मंदिर में सुरक्षाकर्मियों ने श्रद्धालु से मारपीट की थी। इसके पहले भी महाकालेश्वर मंदिर में सुरक्षाकर्मियों द्वारा श्रद्धालुओं से अभद्रता की शिकायतें मिल चुकी हैं।

    अवैध गुमटियों-दुकानों को हटाने की हुई कार्रवाई

    उधर, इस घटना के बाद प्रशासन ने दोपहर बाद मंदिर के पास अवैध रूप से लगी गुमटियों व दुकानों को हटाने की कार्रवाई की। जेसीबी से 40 अवैध गुमटियों को हटा दिया गया। कलेक्टर नीरज सिंह ने बताया कि इनमें से 27 दुकानें सिंहस्थ क्षेत्र में लगी थीं, दो दुकानें शासकीय भूमि पर थीं और 11 दुकानें अतिक्रमण कर लगा ली गई थीं।

    बिना बात 200 रुपये की मांग करने लगे दुकानदार

    स्थानीय पुलिस ने बताया कि वकील अमरदीप अपने और अपने भाई के परिवार के साथ दर्शन करने आए थे। रविवार सुबह भस्म आरती के पश्चात कालभैरव दर्शन करने गए थे। वहां सभी ने प्रसाद खरीदा और दर्शन करने चले गए। अमरदीप के वापस लौटने पर स्थानीय फूल-प्रसाद बेचने वाले दुकानदार विवाद करने लगे कि उन्होंने उन लोगों से फूल-प्रसाद क्यों नहीं लिया। इसके एवज में वह 200 रुपये की मांग करने लगे।

    आरोपितों ने महिलाओं का बाल खींचकर वाहन से उतारा

    अमरदीप व उनके भाई ने रुपये देने से मना किया तो दुकानदारों ने उनके परिवार को घेर लिया और सभी के साथ मारपीट की। स्वजन ने पुलिस को बताया कि आरोपितों ने महिलाओं का बाल खींचकर वाहन से उतारा और बच्चियों से भी मारपीट की।

    ये भी पढ़ें: Rajgarh Lok Sabha seat: दिग्विजय सिंह ने बताया राजगढ़ में बैलेट पेपर से कैसे होगा चुनाव, 400 के फॉर्मूले पर क्या कहा?