बैतूल, जेएनएन। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में मुलताई के एक निजी अस्पताल में ब्लड कैंसर से जूझ रहे 80 वर्षीय वृद्ध ने अंतिम इच्छा जताई कि उनके जीवित रहते हुए बेटे का निकाह उनके सामने ही हो। बेटे ने अस्पताल में ही सोमवार को निकाह कर उनकी अंतिम इच्छा को पूरा किया।

बेटे ने अस्पताल में किया निकाह

दरअसल, प्रभातपट्टन निवासी 80 वर्षीय मोईत उल्ला खान ब्लड कैंसर से जूझ रहे हैं। उन्हें नागपुर के डाक्टरों ने भी लौटा दिया है। स्वजन ने मुलताई के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया है। वह ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। मोईत उल्ला ने अपने बेटे अयूब खान से अपनी अंतिम इच्छा जताई कि उनके सामने ही वह निकाह करे।

मरीज को देखते हुए निकाह की इजाजत

उनकी अंतिम इच्छा को पूरा करने के लिए बेटा, स्वजन, रिश्तेदारों ने निकाह करने का निर्णय लिया। रिश्ता पहले ही तय था। आनन-फानन अस्पताल में ही निकाह की रस्में पूरी की गई। अस्पताल के डॉ अंकुश भार्गव ने बताया कि मरीज की स्थिति को देखते हुए उन्हें अस्पताल में निकाह की अनुमति दी गई।

यह भी पढ़ें: कम खर्च, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और फंडिंग में आसानी से सिर्फ 7.8 साल में यूनिकॉर्न बन रहे देसी स्टॉर्टअप

यह भी पढें: Fact Check: दक्षिण अफ्रीका में 2017 के सुनामी के वीडियो को तुर्किये का बताकर किया जा रहा शेयर

Edited By: Devshanker Chovdhary