Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीहोर में छलका किसानों का दर्द... 40 पैसे किलो भाव मिला तो राहगीरों को मुफ्त बांटी प्याज

    Updated: Tue, 09 Dec 2025 01:40 PM (IST)

    सीहोर मंडी में प्याज का भाव 40 पैसे प्रति किलो मिलने से किसान परेशान हैं। चंदेरी के किसानों ने भोपाल रोड पर मुफ्त में प्याज बांटकर विरोध जताया। किसानो ...और पढ़ें

    Hero Image

    सीहोर में दाम न मिलने के कारण कुछ किसानों ने अपनी प्याज की फसल वड़क पर फेंक दी।

    डिजिटल डेस्क, भोपाल। प्रदेश में प्याज उत्पादक किसानों की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। राजधानी से सटे सीहोर शहर की मंडी में किसानों को प्याज का 40 पैसे प्रति किलो का दाम मिला तो वे बिफर उठे। चंदेरी से आए किसानों ने भोपाल रोड पर प्याज की ढेरी लगा दी और राहगीरों को रोककर मुफ्त में प्याज बांट दिया। उनका कहना था कि इतने कम दाम पर प्याज को बेचने से क्या फायदा? इसे सड़क पर फेंकने से अच्छा है कि आमजन के काम आ जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लागत तो दूर, भाड़ा भी नहीं निकल रहा

    किसान एमएस मेवाड़ा का कहना है कि मंडी में प्याज 10 रुपए कट्टी यानी 40 पैसे प्रति किलो बिक रहा है। इतनी कम कीमत पर तो भाड़ा भी नहीं निकल पाएगा। किसान की सारी मेहनत, लागत और उम्मीद सब मिट्टी में मिलती नजर आ रही है।

    shr onion throwing 2154

    एक किसान ने बताया कि उसने दो बीघा में प्याज बोई थी। इसमें करीब 80 हजार खर्च आया। परिवार के सदस्यों की मेहनत का मूल्य जोड़ दें तो लागत और बढ़ जाएगी। अब जब फसल तैयार है तो दाम नहीं मिल रहे। सरकार ने मदद नहीं की तो बर्बादी तय है। किसानों ने प्याज को भावांतर योजना में शामिल करने और आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है।

    यह भी पढ़ें- मंदसौर में किसानों ने बैंड-बाजे के साथ निकाली प्याज की 'अंतिम यात्रा', लगातार गिरते दामों पर छलका दर्द

    बेभाव हो गया प्याज

    सोमवार को सीहोर मंडी में प्याज का अधिकतम भाव 300 प्रति क्विंटल रहा। वहीं पड़ोसी जिले राजगढ़ में यही प्याज 200 रुपये प्रति क्विंटल बिका। सीहोर में भी पूरे महीने का औसत मूल्य 100 रुपया प्रति क्विंटल है। किसानों ने परेशान होकर गांव के बाहर गड्ढों में प्याज फेंक दिया है।