Online Shadi: सिवनी में पढ़े मंत्र, US में हुई शादी; अनोखे विवाह में पंडित को मिली 5100 डॉलर की दक्षिणा

सिवनी स्थित निवास पर पंडित राजेंद्र पांडे ने लेपटाप पर आनलाइन वीडियो कालिंग से जुड़कर विवाह से जुड़े मंत्र पढ़े और हजाराें किलोमीटर दूर अमेरिका में निवासरत लकड़े-लड़की का परिणय हिंदू रीति रिवाज से करा दिया। आनलाइन विवाह कराने पर मिली 4.20 लाख रुपये की दक्षिणा