Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP News: डाक टिकटों पर भगवान राम की गाथा, सीता स्वयंवर से राज्याभिषेक तक की कथा

    By Jagran NewsEdited By: Jeet Kumar
    Updated: Tue, 16 Jan 2024 06:30 AM (IST)

    डाक विभाग ने भी अपने टिकटों पर रामकथा को विशेष स्थान दिया है। भोपाल के डाक टिकट संग्राहक अरुण सक्सेना के पास रामायण पर केंद्रित ऐसे ही 11 डाक टिकटों का सेट है। पांच रुपये से 15 रुपये कीमत वाले इन टिकटों पर सीता स्वयंवर से लेकर रावण वध और भगवान राम के राज्याभिषेक तक की कथा का अंकन है।

    Hero Image
    डाक टिकटों पर भगवान राम की गाथा, सीता स्वयंवर से राज्याभिषेक तक की कथा

    अंजली राय, भोपाल। भगवान राम की गाथा सदियों से मानवता को कर्त्तव्य का मार्ग दिखा रही है। डाक विभाग ने भी अपने टिकटों पर रामकथा को विशेष स्थान दिया है। भोपाल के डाक टिकट संग्राहक अरुण सक्सेना के पास रामायण पर केंद्रित ऐसे ही 11 डाक टिकटों का सेट है। पांच रुपये से 15 रुपये कीमत वाले इन टिकटों पर सीता स्वयंवर से लेकर रावण वध और भगवान राम के राज्याभिषेक तक की कथा का अंकन है। डाक टिकट संग्राहक अरुण सक्सेना ने बताया कि डाक विभाग ने इसे 2017 में जारी किया था। यह रामायण पर केंद्रित 11 टिकटों का एक सेट है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    11 टिकटों में यह दर्शाया

    इसके 11 टिकटों में से पहले पर शिव धनुष तोड़ते भगवान राम की छवि है। दूसरे टिकट पर भगवान राम वल्कल वस्त्र पहने महाराज दशरथ से वन जाने की अनुमति मांगते दिखाए गए हैं। तीसरे पर राम-भरत मिलाप और चौथे टिकट पर नाव से गंगा पार करते राम, सीता और लक्ष्मण को चित्रित किया गया है। पांचवे टिकट पर सीता हरण का प्रसंग है।

    इसी टिकट पर घायल जटायु को अपनी गोद में लेकर बैठे भगवान राम का चित्र है। छठवें टिकट पर शबरी के बेर खाते राम चित्रित हैं तो सातवें पर अशोक वाटिका में माता सीता को भगवान का संदेश देते हनुमान दिखाए गए हैं।

    आठवें टिकट पर रामेश्वरम में सेतु बांधे जाने का दृश्य है, जिसमें भगवान राम को एक नन्हीं गिलहरी को पुचकारते दिखाया गया है। नौवें टिकट पर संजीवनी बूटी लेकर आते हनुमान अंकित हैं। वहीं 10वें टिकट पर रणभूमि में धनुष संधान करते भगवान राम का अंकन तो 11वें टिकट पर राम दरबार चित्रित किया गया है।

    प्रधानमंत्री मोदी ने जारी किया था टिकट

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 22 सितंबर 2022 को वाराणसी के मानस मंदिर में 11 डाक टिकटों का यह विशेष सेट जारी किया था। वे नवरात्रि और विजयादशमी के अवसर पर वहां पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि भगवान राम पर डाक टिकट तो कई निकले हैं, लेकिन यह पहला संग्रह है जिसमें प्रभु राम के जीवन के विभिन्न पहलुओं को दर्शाया गया है।

    यह भी पढ़ें- हर के शारदा माता मंदिर में युवक ने की सिर काटकर चढ़ाने की कोशिश, हालत गंभीर; सतना किया गया रेफर

    इससे पहले रामकथा पर केवल एक टिकट

    डाक टिकट संग्राहकों का कहना है कि उनकी जानकारी में रामकथा पर 2017 से पहले केवल एक डाक टिकट जारी हुआ था। इसे 1967 में जारी किया गया था। 20 पैसे का यह टिकट महर्षि वाल्मिकी पर जारी किया गया था। इसमें बाईं तरफ महर्षि वाल्मिकी और दूसरी तरफ राम-सीता और लक्ष्मण की छवि बनाई गई थी।