Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP News: भोपाल में मॉकड्रिल के दौरान अचानक फटा ग्रेनेड, दो पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर

    Updated: Thu, 15 May 2025 02:54 PM (IST)

    पच्चीसवीं बटालियन में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था। फिर इस मॉक ड्रिल के दौरान अचानक एक ग्रेनेड फट गया। इस वजह से अभ्यास में लगे दो पुलिसकर्मियों को ...और पढ़ें

    Hero Image
    भोपाल में मॉकड्रिल के दौरान फटा ग्रेनेड (फाइल फोटो)

    जेएनएन, भोपाल। पाकिस्तान की तरफ से किए गए हमले के बाद पुलिस की तरफ से लगातार मॉक ड्रिल के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है। इसी के बाद पच्चीसवीं बटालियन में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था। फिर इस मॉक ड्रिल के दौरान अचानक एक ग्रेनेड फट गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वजह से अभ्यास में लगे दो पुलिसकर्मियों को गंभीर चोट आई है। घायलों को इलाज के लिए चूनाभट्टी स्थित बंसल अस्पताल लाया गया है। एमरजेंसी वार्ड में इनका इलाज जारी हैं। घायलों के नाम प्रधान आरक्षक विशाल सिंह और आरक्षक संतोष कुमार हैं।

    बुजुर्ग की चार दिन बाद मौत

    इससे पहले नगर थाना चौराहे पर कार की टक्कर से घायल हुए वृद्ध की चार दिन बाद इलाज के बाद मौत हो गई। दस मई को सुबह आठ बजे वृद्ध ठंडी सड़क की ओर से एमपीनगर की ओर जा रहे थे तभी आंबेडकर पुल की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी थी।

    पुलिस ने कार चालक पर दर्ज किया केस

    एमपीनगर थाना पुलिस ने आरोपित कार चालक पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार 60 वर्षीय धनसिंह हबीबगंज क्षेत्र के मीरा काम्पलेक्स में रहकर मिस्त्री का काम करते थे।

    यह भी पढ़ें: सेना के जवान ने ऑनलाइन दी थी बम फेंकने की ट्रेनिंग, जालंधर में Youtuber के घर ग्रेनेड अटैक में बड़ा खुलासा