Move to Jagran APP

MP News: आरएसएस का समर्थन करने वाले सरकारी कर्मचारियों को कांग्रेस नेता ने दी धमकी, सीएम शिवराज ने किया पलटवार

मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता ने आरएसएस का समर्थन करने वाले सरकारी कर्मचारियों को धमकी देते हुए कहा कि उनकी सूची तैयार की जा रही है सबके खिलाफ कार्रवाई होगी। इसपर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार किया है।

By Jagran NewsEdited By: Shalini KumariPublished: Mon, 23 Jan 2023 03:13 PM (IST)Updated: Mon, 23 Jan 2023 03:13 PM (IST)
MP News: आरएसएस का समर्थन करने वाले सरकारी कर्मचारियों को कांग्रेस नेता ने दी धमकी, सीएम शिवराज ने किया पलटवार
मध्य प्रदेश का भाजपा और कांग्रेस में छिड़ी जुबानी जंग।

भोपाल, पीटीआई। मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच सोमवार को जमकर जुबानी जंग छिड़ गई। दरअसल, विपक्षी पार्टी के एक नेता ने कथित तौर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखाओं में शामिल होने वाले सभी सरकारी कर्मचारियों की सूची तैयार करने की धमकी दी। विपक्षी नेता का मानना है कि उनको ठीक करने की जरूरत है। पूर्व केंद्रीय नेता और कांग्रेस के दिग्गज नेता कांतिलाल भूरिया द्वारा धमकी जारी किए जाने के बाद, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार किया और कहा, "ऐसे बोलने वाले कई आए और चले गए हैं।"

loksabha election banner

"ऐसे लोगों का पर्दाफाश करें मीडिया"

कांतिलाल भूरिया ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी जो दिन में सरकार के लिए काम करते हैं और रात में आरएसएस की शाखाओं में जाते हैं। भूरिया ने कहा, "जब आप सरकारी अधिकारी या कर्मचारी हैं तो ऐसा करना गलत है। मीडिया को भी ऐसे लोगों का पर्दाफाश करना चाहिए ताकि हम उन्हें सुधार सकें।"

सीएम चौहान ने दिया करारा जवाब

इसका जवाब देते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "कांतिलाल जी, ऐसी इच्छा रखने वाले लाखों लोग आए और चले गए, आरएसएस देशभक्तों का संगठन है। इस संगठन के माध्यम से ऐसे व्यक्तित्व का निर्माण होता है जिसमें लाखों युवा देश के लिए जीने और मरने को तैयार हो जाते हैं। सीएम चौहान ने 'उन्हें सुधारना है' जैसे शब्दों के इस्तेमाल की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह की धमकी देने वाले भी इंसान हैं और उनका अपमान नहीं किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, "जनता ऐसे धमकी देने वाले व्यक्तियों को करारा जवाब देगी। कांग्रेस की गुस्सा समझ में नहीं आता है। इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है।"

यह भी पढ़ें: MP Nagar Nikay Chunav Result 2023: मध्यप्रदेश के 19 नगरीय निकायों की मतगणना जारी, भाजपा या कांग्रेस; जानें किसके खाते में कितनी सीटें

भाजपा विधायक ने सड़क दुर्घटनाओं के पीछे दिया अजीब तर्क, अच्छी सड़कों को बताया रोड ऐक्सिडेंट का कारण


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.