Move to Jagran APP

Madhya Pradesh: पुत्री की विवाह पत्रिका में प्रकृति संरक्षण का संदेश, छपवाया अनोखा कार्ड

Madhya Pradesh मध्य प्रदेश के देवास में शिक्षक बालू सिंह मुवेल ने अपनी पुत्री गायत्री के विवाह की पत्रिका में आदिवासी संस्कृति व प्रकृति के संरक्षण का संदेश दिया है। उन्होंने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का भी संदेश दिया है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Published: Fri, 15 Apr 2022 08:12 PM (IST)Updated: Fri, 15 Apr 2022 08:12 PM (IST)
Madhya Pradesh: पुत्री की विवाह पत्रिका में प्रकृति संरक्षण का संदेश, छपवाया अनोखा कार्ड
पुत्री की विवाह पत्रिका में प्रकृति संरक्षण का संदेश, छपवाया अनोखा कार्ड। फोटो इंटरनेट मीडिया

देवास, जेएनएन। सभी का सपना होता है कि उनके बच्चों की शादी का समारोह ऐसा हो, जिसे जमाना याद रखे। इसके लिए लोग खर्चीले भव्य आयोजन पर फोकस करते हैं, लेकिन आदिवासी समाज के एक शिक्षक ने शादी का अनोखा कार्ड छपवा कर सभी का ध्यान खींचा है। मध्य प्रदेश के देवास स्थित आदिवासी बहुल बागली तहसील के ग्राम मालीपुरा निवासी शिक्षक बालू सिंह मुवेल ने अपनी पुत्री गायत्री के विवाह की पत्रिका में आदिवासी संस्कृति व प्रकृति के संरक्षण का संदेश दिया है। उन्होंने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का भी संदेश दिया है। शादी पत्रिका में प्रथम निमंत्रण पंचतत्व-अग्नि, जल, वायु, धरती और आकाश को देने के साथ प्रकृति से जुड़ाव का संदेश दिया गया है। साथ ही, समाज के क्रांतिकारियों का स्मरण करते हुए उनके चित्र भी प्रकाशित कराए हैं।

loksabha election banner

समाज से मिली प्रेरणा

बालू सिंह मुवेल ने बताया कि इस तरह की पत्रिका प्रकाशित कराने की प्रेरणा उन्हें अपने ही समाज से मिली थी। पिछले दिनों खरगोन जिले के एक विवाह समारोह के आमंत्रण पत्र में कुछ इसी तरह का प्रयास किया गया था। मुवेल ने बताया कि शादी की पत्रिका में पारंपरिक रीति-रिवाज, भाषा, बोली, संस्कृति, सभ्यता को बचाने के संदेश है। यह विवाह आयोजन शुक्रवार को संपन्न हुआ। इसमें बरात धार जिले के पड़ियाल से आई थी।

पिता की तरह ही शिक्षक बनना चाहती है गायत्री

गायत्री अपने विवाह की पत्रिका पर छपे संदेश से खुश हैं। कहती हैं कि पिता ने समाज को जो संदेश दिया है, वह आज की जरूरत है। वह भी पिता की तरह शिक्षक बनकर समाज का उत्थान करना चाहती हैं। हिंदी से एमए गायत्री बेटियों की शैक्षिक उन्नति पर जोर देती हैं।

गौरतलब है इससे पहले हरियाणा में बल्लभगढ़ के मेन बाजार निवासी ज्वैलर्स पवन वर्मा ने एमटेक तक शिक्षित इंजीनियर बेटी प्रियंका वर्मा की शादी दिल्ली निवासी संजीव कुमार से तय हुई थी। पवन वर्मा ने अपनी बेटी प्रियंका वर्मा की शादी के लिए जो निमंत्रण पत्र तैयार किया था, वो सैनिटाइजर की बोतल पर प्रकाशित ता। बोतल की पैकिंग पर भी विवाह समारोह में शामिल होने का न्योता दिया गया है। वधू पक्ष की ओर से निमंत्रण के साथ मिठाई की जगह मास्क दिए गए थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.