Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Madhya Pradesh: मतांतरण के बाद युवती से दुष्कर्म का आरोपित मौलाना गिरफ्तार, जेल भेजा गया

    By Sachin Kumar MishraEdited By:
    Updated: Wed, 27 Apr 2022 09:34 PM (IST)

    Madhya Pradesh हिंदू युवती का जबरन मतांतरण करने के बाद उससे दुष्कर्म करने वाले मौलाना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवती का आरोप है कि निकाह के बाद मौलाना ने शरीर पाक साफ करने के नाम पर मेरे साथ दुष्कर्म किया।

    Hero Image
    मप्र में मतांतरण के बाद युवती से दुष्कर्म का आरोपित मौलाना गिरफ्तार। फाइल फोटो

    ग्वालियर, जेएनएन। मध्य प्रदेश में हिंदू युवती का जबरन मतांतरण करने के बाद उससे दुष्कर्म करने वाले मौलाना ओसामा को मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले की डबरा थाना पुलिस ने बुधवार को सिमरिया गांव से पकड़ लिया। मौलाना का तीन मंजिला मकान मदरसा के पास बना हुआ है, जहां उसका परिवार रहता है। मतांतरण के मुख्य आरोपित इमरान, उसकी मां सग्गो और उसके भाई को पुलिस पहले ही पकड़ चुकी है। डबरा पुलिस ने मौलाना को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। गौरतलब है कि डबरा में रहने वाले इमरान खान ने खुद का नाम राजू जाटव बताकर गोल पहाड़िया क्षेत्र में रहने वाली युवती से दोस्ती की। इसके बाद दोनों ने शीतला माता मंदिर पर जाकर प्रेम विवाह कर लिया था। जब इमरान अपने घर जंगीपुरा डबरा पहुंचा, तब युवती को पता चला कि उसका नाम राजू नहीं इमरान खान है। यहां मौलाना ओसामा ने युवती का मतांतरण कर इस्लाम कबूल कराया और इमरान से निकाह कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवती का आरोप, शरीर पाक-साफ करने के नाम पर किया दुष्कर्म

    युवती का आरोप है कि निकाह के बाद मौलाना ने शरीर पाक-साफ करने के नाम पर मेरे साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद इमरान, उसकी मां सग्गो व भाई युवती को प्रताड़ित करने लगे। युवती का यह भी आरोप है कि इमरान के दोनों भाई पुन्नी और अमन ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया है। पीड़िता की शिकायत पर डबरा पुलिस मामला दर्ज कर फरार आरोपितों की तलाश में जुटी थी। मौलाना पकड़ा जा चुका है, अब इमरान का एक भाई और दो अज्ञात युवकों (जिन्हें सुग्गा युवती का दुष्कर्म कराने के लिए लाई थी) को पुलिस तलाश रही है। 

    राजू बनकर मंदिर में शादी करने वाले इमरान के घर चला हथौड़ा

    ग्वालियर जिले की डबरा तहसील के जंगीपुरा में लव जिहाद के आरोपित इमरान के मकान पर सोमवार को प्रशासन का हथौड़ा चला। दरअसल, उसका घर संकरी गली में था और वहां बुलडोजर नहीं जा सका था। इमरान और उसके परिवार ने ग्वालियर की नवग्रह कालोनी गोल पहाडि़या निवासी 26 वर्षीय हिंदू युवती को सात माह तक बंधक बनाकर रखा था। इनके चंगुल से मुक्त होने के बाद शनिवार को युवती बड़ी बहन के साथ महिला थाने पहुंची। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि इमरान राजू जाटव बनकर उससे मिला और शीतला माता मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से उससे शादी की थी। बाद में उसके मुस्लिम होने का पता चला तो उसने इस्लाम कबूल करने के लिए मजबूर किया। मौलाना ओसामा ने इस्लाम कबूल कराने के बाद उसका इमरान के साथ निकाह कराया। उसी रात मौलाना ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। निकाह के बाद से यह लोग उसके साथ मारपीट करने लगे और एक कमरे में बंधक बनाकर रखा। सास की मौजूदगी में दो देवरों पुन्नी व अमन ने भी युवती से दुष्कर्म किया। इसके साथ ही सास सुग्गा बेगम के साथ आए दो लोगों ने भी उसके साथ गलत काम किया।

    आरोपित इमरान की मां भी गिरफ्तार

    महिला थाना पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मप्र धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम, दुष्कर्म व बंधक बनाकर प्रताड़ित करने का मामला दर्ज किया है। डबरा पुलिस ने मुख्य आरोपित इमरान और उसकी मां सुग्गा बेगम को रविवार को गिरफ्तार कर लिया था। सोमवार को एसडीएम प्रदीप शर्मा और एसडीओपी विवेक शर्मा की मौजूदगी में इमरान के घर पर हथौड़ा चलाने की कार्रवाई हुई। प्रशासन की ओर से कहा गया है कि यह मकान सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बना हुआ था। उधर, लव जिहाद की पीड़िता सोमवार को ग्वालियर एसएसपी आफिस पहुंची और आरोपितों से जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की। एसएसपी अमित सांघी ने पीडि़ता को सुरक्षा का भरोसा दिलाया और पूरा मामला महिला थाना पुलिस को सौंप दिया। इस पूरे मामले में विश्व हिंदू परिषद ने शेष आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए डबरा पुलिस थाने पर प्रदर्शन भी किया।