Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Madhya Pradesh: पन्ना में आदिवासी परिवार के तीन सदस्यों की पीट-पीटकर हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार

Madhya Pradesh पन्ना में पुरानी रंजिश के चलते एक ही परिवार के तीन सदस्यों की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। आरोपी और पीड़ित एक ही समुदाय के हैं। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया है। पुलिस ने मामले नें एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

By Agency Edited By: Sachin Pandey Updated: Fri, 09 Aug 2024 10:14 PM (IST)
Hero Image
आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते वारदात को दिया अंजाम। (सांकेतिक तस्वीर)

पीटीआई, पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के एक गांव में एक आदिवासी परिवार के तीन सदस्यों की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। कथित रूप से आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया है। आरोपी और पीड़ित एक ही समुदाय के बताए जा रहे हैं।

एक पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि गुरुवार शाम को किए गए इस हमले के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आरती सिंह ने एजेंसी को बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 75 किलोमीटर दूर कधना गांव में हुई, जब लाठी-डंडों से लैस लोगों के एक समूह ने पुरानी रंजिश के कारण एक परिवार के तीन सदस्यों पर बेरहमी से हमला किया।

एक आरोपी गिरफ्तार

अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान अर्जुन सिंह (60), उसके बेटे गोविंद (30) और उसके रिश्तेदार धूप सिंह (45) के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि घातक हमले के दो मुख्य आरोपियों में से एक तिलक सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।

गांव में भारी पुलिस बल तैनात

एएसपी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को उनके परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद गांव में तनाव फैल गया है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए वहां भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस घटना की जांच कर रही है।