Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉन्स्टेबल ने AI से बनाई सीएम योगी के साथ तस्वीर, शेखी बघारने के लिए पुलिस मुख्यालय के वॉट्सएप ग्रुप पर भेजा

    Updated: Tue, 14 Oct 2025 10:57 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के कोटर थाने में तैनात आरक्षक विश्वदीप तिवारी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का दुरुपयोग कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ एक एडिटेड फोटो ब ...और पढ़ें

    Hero Image

    योगी आदित्यनाथ के साथ अपनी एक एडिटेड फोटो तैयार की (फोटो: जागरण)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जिले के कोटर थाने में पदस्थ आरक्षक विश्वदीप तिवारी एक अजीबोगरीब हरकत के चलते विभाग में चर्चा का विषय बन गए हैं। बताया जा रहा है कि आरक्षक ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का दुरुपयोग करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ अपनी एक एडिटेड फोटो तैयार कर ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तस्वीर में ऐसा प्रतीत होता है मानो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं आरक्षक विश्वदीप के साथ खड़े होकर फोटो खिंचवाने पर गौरवान्वित महसूस कर रहे हों।

    पुलिस मुख्यालय के ग्रुप पर भेजी तस्वीर

    जानकारी के अनुसार, आरक्षक ने यह फर्जी तस्वीर पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) के वॉट्सएप ग्रुप में पोस्ट करते हुए दर्शाया कि 'हमारी पकड़ योगी जी तक है।' अब यह पोस्ट इंटरनेट पर बहुप्रसारित हो रहीं है। जिसे लेकर अब आमजन भी व्यंग्य मार रहे है।

    जिसके बाद यह पोस्ट पूरे पुलिस विभाग में चर्चा का केंद्र बन गया। हालांकि विभाग की ओर से किसी भी वरिष्ठ अधिकारी एक पुलिसकर्मी के विभागीय ग्रुप जैसे गंभीर मंच का उपयोग इस तरह की भ्रामक और अनुशासनहीन हरकत के लिए कोई बयान नही आया।

    फिलहाल, यह घटना विभागीय कर्मचारियों के बीच एआई के दुरुपयोग और फेक कंटेंट प्रसार का ताजा उदाहरण बन गई है, जिसने पुलिस महकमे की साख पर सवाल खड़े कर दिए हैं।