हरदा (मध्य प्रदेश)। मध्य प्रदेश के हरदा जिले के टिमरनी में  से रेलवे कर्मचारी की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। दरअसल, यहां एक लोको पायलट की ड्यूटी का समय खत्म हो गया था जिसके बाद लोको पायलट मालगाड़ी को फाटक पर ही खड़ा कर चला गया। जिसके बाद मालगाड़ी फाटक पर लगभग 17 घंटे खड़ी रही।

फाटक पर मालगाड़ी के 17 घंटे तक खड़े होने के कारण यातायात व्यवस्था पर भी बहुत असर पड़ा और लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। पूरे टाइम फाटक पर लोगों की भारी भीड़ लगी रही। इस दौरान स्कूली बच्चे भी परेशान हुए।

महिला लोको पायलट ने हटाई मालगाड़ी

घटना के दूसरे दिन शनिवार दोपहर को इटारसी से लोको पायलट और एक महिला गार्ड मौके पर पहुंचीं और मालगाड़ी को फाटक से लेकर गईं। जिसके बाद यातायात व्यवस्था एक बार फिर से सुचारू रूप से चल सकी।

मिली जानकारी के अनुसार, टिमरनी रेलवे स्टेशन के पास ही रेलवे फाटक पर शुक्रवार रात 10 बजे से शनिवार की दोपहर करीब तीन बजे तक मालगाड़ी खड़ी रही।

लोको पायलट की ड्यूटी हो गई थी खत्म

मिली जानकारी के अनुसार, लोको पायलट और गार्ड की ड्यूटी खत्म हो गई थ थी। जिसके कारण दोनों मालगाड़ी को वहीं फाटक पर ही खड़ी कर चले गए। लोको पायलट की इस लापरवाही के कारण मालगाड़ी फाटक पर शुक्रवार रात 10 बजे से शनिवार की दोपहर 3 बजे तक खड़ी रही और फाटक भी बंद रहा।

बता दें, करताना क्षेत्र के करीब 40 गांवों के लोग इसी रेलवे फाटक से टिमरनी, हरदा सहित अन्य क्षेत्रों में आते जाते हैं।

यह भी पढ़ें- Amrit Udyan: 31 जनवरी से आम लोगों के लिए खुलेगा राष्ट्रपति भवन का बगीचा, इस प्रकार करें अपने स्लॉट की बुकिंग

यह भी पढ़ें- गोवा में 'युवा मंथन मॉडल G-20' का आगाज, युवाओं को मिलेगा वैश्विक मुद्दों पर अपने विचार रखने का अवसर

Edited By: Versha Singh