मध्य प्रदेश के रतलाम में आदिवासी बहुल बाजनासैलाना विकासखंड में झितरी मईड़ा ने बनवाए 800 से अधिक सहायता समूह

MP झितरी के अनुसार स्वसहायता समूह में 10 से 15 महिलाएं होती हैं। उन्हें अपनी पसंद के काम जैसे सिलाई कढ़ाई किराना दुकान आदि के लिए समूह बनवाकर सरकारी योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता भी दिलाई जाती है।