भोपाल के अस्‍पताल में कई डॉक्टर एवं नर्स कोविड के शिकार, इंदौर में मिले 2278 नए कोरोना संक्रमित

अस्पताल में 15 दिन के भीतर डॉक्टर नर्स वार्डबॉय टेक्नीशियन समेत 46 लोग पॉजिटिव आ चुके हैं। अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल संक्रमित मरीजों में 5 डॉक्टर और 16 नर्स शामिल हैं।कोरोना का संक्रमण शुरू होने के बाद पहली बार है जब अस्पताल में इतने स्वास्थ्यकर्मी पॉजिटिव आए।