Gwalior News: ग्वालियर में खड़ी गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर, सिपाही की मौत, एएसपी और परिजन घायल
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में खड़ी गाड़ी को एक तेज रफ्तार ट्रक ने भीषण टक्कर मार दी। हादसे में गाड़ी का टायर बदल रहे सिपाही की जान चली गई। वहीं ग्वालियर के सहायक पुलिस अधीक्षक गजेंद्र वर्धमान और उनके परिजन घायल हैं। घटना जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर घाटीगांव की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पीटीआई, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सड़क हादसे में एक पुलिसकर्मी की जान चली गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समेत चार अन्य लोग घायल हैं। हादसा शनिवार तड़के का है। तेज रफ्तार ट्रक ने खड़े वाहन को टक्कर मारी थी।
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर में शुरू हुई उत्तर भारत की सबसे बड़ी फ्लोटिंग सौर परियोजना, 90 मेगावाट बनेगी बिजली
पुलिस उपमंडल अधिकारी शेखर दुबे के मुताबिक घटना जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर घाटीगांव में सुबह करीब तीन बजे हुई। उन्होंने बताया कि ग्वालियर के सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) गजेंद्र वर्धमान अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ बड़वानी से लौट रहे थे।
हादसे में सिपाही की मौत
रास्ते में उनके वाहन का टायर पंक्चर हो गया। वाहन चालक एवं सिपाही अजय टायर बदल रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने वाहन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि अजय की मौके पर ही मौत हो गई। वर्धमान और उनके परिवार के तीन सदस्य घायल हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया।
यह भी पढ़ें: 'कितने बच्चों ने अपने प्रियजनों को खोया', वायनाड के स्कूल का दौरा कर भावुक हो गए पीएम मोदी