चीते के आखिरी शावक को बचाने के लिए बकरी के दूध का लिया जा रहा सहारा, तेज गर्मी के कारण हो रही मौत

कूनो नेशनल पार्क में इकलौते बचे शावक को जीवित रखने की चुनौती खड़ी हो गई है। गर्मी से बेहाल चौथे शावक की सेहत भी सही नहीं है। शावक की हालत इतनी बुरी है कि उसे बकरी का दूध पिलाना पड़ रहा है।