Move to Jagran APP

Cyber Crime: बेहद शांत और विनम्र होते हें फ्राड कालर, जानें कैसे बचे इनके जाल से

एसपी साइबर क्राइम सुधीर अग्रवाल ने साइबर फ्रॉड के चलन और इससे बचने के उपायों की जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि धोखाधड़ी करने वाले बहुत ही शांत और विनम्र होते हैं और अपने दिमाग से खेलते हैं और अपना पासवर्ड और ओटीपी जानते हैं।

By Babita KashyapEdited By: Published: Wed, 10 Aug 2022 02:42 PM (IST)Updated: Wed, 10 Aug 2022 02:42 PM (IST)
Cyber Crime: बेहद शांत और विनम्र होते हें फ्राड कालर, जानें कैसे बचे इनके जाल से
Cyber Crime:एसपी साइबर क्राइम सुधीर अग्रवाल ने साइबर फ्रॉड के चलन और इससे बचने के उपायों की जानकारी दी।

ग्वालियर, जागरण आनलाइन डेस्‍क। Cyber Crime: रविनगर में मंगलवार को लायंस क्लब ग्वालियर दिशा के अध्यक्ष डॉ. रजनीश निकलारा की अध्यक्षता में साइबर क्राइम पर सेमिनार का आयोजन किया गया। संगोष्ठी के मुख्य वक्ता एसपी साइबर क्राइम सुधीर अग्रवाल ने साइबर फ्रॉड के चलन और इससे बचने के उपायों की जानकारी दी।

loksabha election banner

संगोष्ठी में संजय गुप्ता के अलावा राज्यपाल रोशन सेठी, पूर्व राज्यपाल नितिन मांगलिक, संस्थापक अध्यक्ष जुबैर रहमान के अलावा सचिव अभय गर्ग मौजूद थे।

संगोष्ठी में सुधीर अग्रवाल ने बताया कि

- बिना परिचय के किसी की फ्रेंड रिक्वेस्ट ज्वाइन न करें

- अचानक फेसबुक व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल में शामिल न हों

- धोखाधड़ी करने वाले बहुत ही शांत और विनम्र होते हैं और अपने दिमाग से खेलते हैं और अपना पासवर्ड और ओटीपी जानते हैं

- संदेशों से आए किसी भी लिंक को न खोलें

- इंटरनेट का उपयोग कम से कम करें

- अपनी सुरक्षा सावधानी बरतें और सोशल मीडिया पर अलर्ट रहें

- साइबर अपराध के लिए तुरंत 1930 को शिकायत करें

- किसी के बहकावे में न आएं

- युवा नौकरी के फर्जी ऑफर के झांसे में न आएं

- आसान लोन जैसे ऑफर्स की पूरी जानकारी प्राप्त करना सुनिश्चित करें।

84 हजार रुपये की धोखाधड़ी

मुरार में रहने वाले एक युवक से 84 हजार रुपये ठगे गए। उन्होंने डिश टीवी का रिचार्ज कराया था। रिचार्ज नहीं होने पर उसने हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया। सबसे पहले उन्हें हेल्पलाइन नंबर से Anydesk ऐप डाउनलोड किया गया। इसके बाद उसके खाते से मोबाइल हैक कर 84 हजार रुपये निकाल लिए।

इसकी जानकारी जब उन्हें हुई तो उन्होंने पुलिस में शिकायत की। वहीं मुरार पुलिस ने दो साइकिल चोरों को पकड़ा है। ये दोनों रेसिंग साइकिल चुरा लेते हैं। गिरफ्तार चोरों के नाम संदीप और सुरेश हैं। दोनों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली गई है। ये लोग कई साइकिल चोरी कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें -

मिर्ची बाबा के मोबाइल में मिले अश्‍लील वीडियो और लड़कियों के नंबर, फोन देख दंग रह गई पुलिस


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.