Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Election Result बिहार चुनाव में एनडीए की प्रचंड बढ़त पर MP के सीएम ने जताई खुशी, बोले- कांग्रेस ने डुबोई राजद की लुटिया

    Updated: Fri, 14 Nov 2025 02:17 PM (IST)

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बिहार चुनाव के रुझानों में एनडीए की बढ़त पर खुशी जताई है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की सराहना ...और पढ़ें

    Hero Image

    सीएम डॉ. मोहन यादव।

    डिजिटल डेस्क, भोपाल। बिहार विधानसभा चुनाव के रुझानों के मुताबिक एनडीए वहां प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ रहा है। बिहार के इस अप्रत्याशित जनादेश को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि जो रुझान आ रहे हैं, वो उत्साहवर्धक हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश ने एक नए प्रकार की विकासपरक राजनीति 2014 से देखी है। एक-एक करके तीनों लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत के साथ एनडीए ने दिल्ली में भी अपनी धार बनाई, सरकार चलाने की साख बनाई। राज्यों के चुनाव में बिहार भी उसी कड़ी में शामिल हो गया है। इसके पहले हरियाणा, महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद अब बिहार में सामने आते परिणाम ये बता रहे हैं कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सुशासन की बयार चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस पर साधा निशाना

    इस मौके पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि तथाकथित कांग्रेस के गठबंधन की जो कुव्यवस्थाएं हैं, जनता का मन उससे टूट चुका है। एनडीए के साथ कदम से कदम मिलाकर के देश के विकास और सुरक्षा के लिए पीएम मोदी ने जो नीतियां लागू की हैं। ये सभी का मनोबल बढ़ाने वाली है। बिहार में बढ़ती जीत की ओर के लिए मैं प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और भाजपा अध्यक्ष सहित एनडीए के सभी दलों को बधाई देता हूं।

    इसके साथ ही सीएम डॉ. यादव ने कांग्रेस पर आरजेडी को 'डुबाने' का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता तो चुनाव मैदान छोड़कर ही चले गए, जिसका नुकसान आरजेडी को हुआ. लोकतंत्र में जनता जो होती है उसका निर्णय सर्वोपरि होता है। जनता को निर्णय लेती है उसे शिरोधार्य करना चाहिए।