Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भोपाल दुष्कर्म कांड में एक और नया खुलासा, चंगुल में फंसी हिंदू छात्राओं को दूर जाने के बाद भी नहीं छोड़ता था गिरोह

    Updated: Mon, 28 Apr 2025 06:52 AM (IST)

    भोपाल में हिंदू छात्राओं से दोस्ती करने के बाद उनसे दुष्कर्म फिर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले मुस्लिम युवकों की हरकतें ऐसी हैं कि सुनने वालों की रूह कांप जाए। भोपाल में मुस्लिम युवक की प्रताड़ना से तंग आकर इंदौर गई छात्रा तो वहां भी जाकर दुष्कर्म किया। छात्रा की सख्ती से पुलिस ने दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग की एफआइआर दर्ज की।

    Hero Image
    भोपाल में मुस्लिम युवक की प्रताड़ना से तंग आकर इंदौर गई छात्रा तो वहां भी जाकर किया दुष्कर्म

    जेएनएन, भोपाल। भोपाल में हिंदू छात्राओं से दोस्ती करने के बाद उनसे दुष्कर्म फिर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले मुस्लिम युवकों की हरकतें ऐसी हैं कि सुनने वालों की रूह कांप जाए। अपने चंगुल में फंसी युवतियों को गिरोह दूर जाने के बाद भी नहीं छोड़ता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपित फरहान खान ने इंदौर तक छात्रा का पीछा किया

    पुलिस की जांच में सामने आया है कि भोपाल के टीआइटी कालेज की छात्रा को ही नहीं, उसकी बहन को भी आरोपित फरहान खान ने चंगुल में फंसाया। छात्रा को वह वर्ष 2023 से ब्लैकमेल कर रहा था। फरहान से बचने के लिए वह इंदौर पढ़ने चली गई। फरहान को पता चला तो वह इंदौर पहुंच गया।

    आठ अप्रैल की देर रात वह उसके कमरे में घुस गया। उस दौरान छात्रा रिश्ते के एक भाई से फोन पर बात कर रही थी। फरहान ने पहुंचते छात्रा से मारपीट की और दुष्कर्म किया। अचानक हुए घटनाक्रम के बीच छात्रा और उसके भाई की कॉल जारी रही।

    भाई ने उसकी चीखें सुनीं को पुलिस को किया कॉल

    भाई ने उसकी चीखें सुनीं तो दूसरे फोन से डायल 100 पर कॉल कर बहन की मदद करने की गुहार लगाई, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। बाद में छात्रा ने भोपाल में पुलिस से शिकायत की तो वहां भी मामला रफादफा करने के इरादे से फरहान का शांति भंग में चालान कर दिया गया।

    एफआईआर दर्ज कराने पर अड़ गई पीड़िता

    जब छात्रा अड़ गई तो पुलिस ने दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग की एफआइआर दर्ज की। पुलिस ने फरहान को रिमांड पर लेकर पूछताछ की तो संगठित गिरोह में और कई मुस्लिम युवाओं के चेहरे बेनकाब हुए।

    फरहान के मोबाइल में 10 से 12 युवतियों के वीडियो मिले

    टीआइटी कालेज प्रकरण में पुलिस को आरोपित फरहान के मोबाइल में 10 से 12 युवतियों के वीडियो मिले हैं। महिला पुलिस अधिकारियों ने कुछ छात्राओं से संपर्क कर उनकी काउंसलिंग की है और उन्हें केस करने को कहा है। इस बीच एक और लड़की शिकायत के लिए तैयार हुई है।

    संभावना है कि इस मामले में छठी एफआइआर दर्ज हो जाएगी। बता दें कि अब तक भोपाल के पांच थानों में पांच मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इसमें 12 लोगों को आरोपित बनाया गया है।

    फरहान की बहन जोया और उसके पति पर भी केस दर्ज

    मुख्य आरोपित फरहान खान के अलावा अली, साहिल, साद, अबरार और नबील पर केस दर्ज है। फरहान की बहन जोया और उसके पति पर भी केस दर्ज है। पुलिस आयुक्त ने पूरे प्रकरण की जांच के लिए एसआइटी का गठन किया है।

    यह भी पढ़ें- भोपाल दुष्कर्म कांड में बड़ा खुलासा, हिंदू युवतियों को फंसाने में मुस्लिम महिलाएं करती थीं मदद