भोपाल, एएनआई। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित इस्लाम नगर गांव को अब जगदीशपुर नाम से जाना जाएगा। इसके आदेश शिवराज सरकार ने जारी कर दिए है। शिवराज सरकार ने इससे पहले मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले का नाम बदलकर नर्मदापुरम किया था। अब सरकार ने इस्लाम नगर का नाम भी बदल दिया है। 

राजस्व विभाग ने जारी की अधिसूचना

मध्य प्रदेश के राजस्व विभाग द्वारा बुधवार को राजपत्र पर अधिसूचना जारी की गई है, जिसमें नाम में बदलाव की सूचना दी गई है। इस अधिसूचना में लिखा गया है कि गृह मंत्रालय के पत्र का संसूचित अनापत्ति के अनुसरण के बाद भोपाल जिले के इस्लाम नगर गांव का नाम परिवर्तित किया जा रहा है। यह अधिसूचना मध्य प्रदेश राज्यपाल के नाम से जारी की गई है।

होशंगाबाद का भी बदला था नाम

शिवराज सरकार ने होशंगाबाद जिले का नाम भी बदलकर नर्मदापुरम कर दिया था। सरकार के इस निर्णय के बाद विपक्षी पार्टियों ने काफी आलोचना की थी। कांग्रेस की ओर से कहा गया था कि नाम बदलने का फैसला राजनीति से प्रेरित था।  

यह भी पढ़ें- Mughal Garden: अमृत उद्यान के नाम से जाना जाएगा अब मुगल गार्डन, 31 जनवरी से आम जनता कर सकेगी इसका दीदार

यह भी पढ़ें- Meerut News: आक्रोश के बाद आखिरकार झुका नगर निगम, भगवान महावीर के नाम पर ही रहेगी रेलवे रोड

Edited By: Abhi Malviya