Move to Jagran APP

MP News LIVE Updates: क्‍या नवरात्र, रामलीला और रावण दहन पर रहेगी रोक; फैसला आज

Madhya pradesh news live updates भोपाल में इस बार कोरोना नियमों के बीच नवरात्र पर्व रामलीला दशहरा उत्‍सव का आयोजन किस प्रकार से किया जाये इसे लेकर दोपहर 2 बजे जिला प्रबंधन आपदा प्रबंधन समिति की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया है ।

By Babita KashyapEdited By: Published: Tue, 05 Oct 2021 08:21 AM (IST)Updated: Tue, 05 Oct 2021 12:37 PM (IST)
MP News LIVE Updates: क्‍या नवरात्र, रामलीला और रावण दहन पर रहेगी रोक; फैसला आज
कोरोना नियमों के बीच नवरात्र पर्व, रामलीला, दशहरा उत्‍सव के आयोजन को लेकर बैठक आज

भोपाल, जेएनएन। 12:35 AM- भोपाल सहित 16 स्टेशनों पर ई-चार्ट की सुविधा: कोरोना काल ने हर इंसान को बचत करने का गुण सिखा दिया है। पिछले कुछ समय से तंगी से गुजर रहा रेलवे भी नए-नए कदम उठा रुपये बचाने में लगा है। पश्चिम मध्‍य रेलवे ने बीते दिनों भोपाल समेत करीब 16 रेलवे स्‍टेशनों पर ई-चार्ट लगाने शुरू किए थे जो अब फायदेमंद साबित हो रहे हैं। इनके लिए एलईडी स्‍क्रीन लगायी गई हैं। यहां यात्री आराम से अपनी बर्थ खोज सकते हैं। पहले चार्ट की हार्ड कॉपी लगायी जाती थी जो अक्‍सर फट जाया करती थी जिससे यात्रियों को काफी परेशनी होती थी।

loksabha election banner

10:25AM- आदिति रघुवंशी मामले में दर्ज हो सकती है एफआइआर

साइबर धोखाधड़ी से परेशान आदिति रघुवंशी मामले में पुलिस आज मंगलवार को एफआइआर दर्ज कर सकती है। इस मामले में पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने आदिति के घर पहुंचकर उनके परिजनों से मामले की पूरी जानकारी ली है । जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, पुलिस आला अधिकारियों से परामर्श के बाद अज्ञात आरोपित के खिलाफ एफआइआर करेगी।

8:45 AM- बड़ा तालाब हुआ लबालब, आज खुल सकते हैं गेट

भोपाल में  मंगलवार को बड़ा तालाब लबालब होने की वजह से भदभदा डैम के गेट भी खोले जा सकते हैं। दरअसल सोमवार देर रात को बड़े तालाब का जल स्तर फुल टैंक लेवल से काफी ज्‍यादा था। इसका फुल टैंक लेवल 1666.80 फीट है और इसका जलस्‍तर फुल टैंक लेवल के बाद 3588 मीटर क्यूबिक फीट तक पहुंच गया है। जिसे देखते हुए गेट खोलने की संभावना जताई जा रही है। वहीं सीहोर के आसपास हुई बारिश के बाद कोलांस नदी में दो फीट पानी है। बारिश अच्छी हुई तो दो से तीन गेट खोले जा सकते हैं।

8:19 AM- भोपाल बार एसोसिएशन के चुनावों के परिणाम आज

भोपाल बार एसोसिएशन के चुनाव सोमवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्‍न हुए, शाम 5 बजे तक लगभग 3,093 वोट पड़े। आज मंगलवार को वोटों की गिनती की जाएगी और शाम तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे, जिसके बाद एसोसिएशन का नया अध्यक्ष और कार्यकारिणी के नए पदाधिकारी तय हो जाएंगे। इस दो वर्षीय चुनाव में अध्यक्ष के लिए राजेश व्यास, डॉ पीसी कोठारी और ज्ञाननारायण तिवारी समेत कुल पांच उम्मीदवार मैदान में हैं।

8:00 AM-  नवरात्र पर्व, रामलीला, दशहरा उत्‍सव के आयोजन पर फैसला आज 

कोरोना नियमों के बीच नवरात्र पर्व, रामलीला, दशहरा उत्‍सव का आयोजन किस प्रकार किया जाये इसे लेकर जिला प्रबंधन आपदा प्रबंधन समिति की ओर से बैठक का आयोजन किया जाएगा। ये खास बैठक दोपहर 2 बजे से होगी। इसमें गरबे के कार्यक्रम को लेकर भी निर्णय लिया जाएगा। वहीं रामलीला और रावण दहन को लेकर भी फैसला किया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.