Move to Jagran APP

MP Corona Update: मध्य प्रदेश में कोरोना के 11274 नए मामले, पांच की मौत

MP Corona Update मध्य प्रदेश में कोरोना के 11274 नए संक्रमित मरीज मिले हैं और पांच की मौत हुई। इंदौर में तीन सागर और उज्जैन में एक-एक मरीज की मौत कोरोना संक्रमण के चलते हुई हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या अब प्रदेश में 61388 हो गई है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Published: Sat, 22 Jan 2022 04:45 PM (IST)Updated: Sat, 22 Jan 2022 08:10 PM (IST)
MP Corona Update: मध्य प्रदेश में कोरोना के 11274 नए मामले, पांच की मौत
मध्य प्रदेश में कोरोना के 11274 नए मामले, पांच की मौत। फाइल फोटो

भोपाल, जेएनएन। मध्य प्रदेश में शनिवार को कोरोना के 11274 नए मरीज मिले और पांच की मौत हुई है। कुल 83,694 सैंपलों की जांच में ये मरीज मिले हैं। संक्रमण दर 13 प्रतिशत रही। कोरोना की तीसरी लहर में प्रदेश में 26 दिसंबर के बाद से मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही संक्रमण दर भी लगातार बढ़ रही है। हर दिन 30 मरीजों से बढ़ते हुए आंकड़ा 11 हजार से ऊपर पहुंच गया है। तीसरी लहर में यह दूसरी बार है, जब प्रदेश में कोरोना से एक ही दिन में पांच मरीजों की मौत हुई है। इनमें से तीन मरीजों की मौत इंदौर, एक की सागर और एक की उज्जैन में हुई है। प्रदेश में सक्रिय मरीजों का आंकड़ा भी बढ़कर 61,388 तक पहुंच गया है। इनमें 922 यानी डेढ़ प्रतिशत मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। संदिग्ध मरीजों में भी 112 मरीज निजी और सरकारी अस्पतालों में हैं। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन में सामने आई है। प्रदेश में गुरुवार को 9603 मरीज मिले थे। यानी 24 घंटे के भीतर ही पिछले दिन के मुकाबले 1671 मरीज बढ़ गए हैं। दूसरी लहर में एक दिन में मरीजों का सबसे बड़ा आंकड़ा पिछले साल अप्रैल में 13,601 था। यानी इसी तरह से मरीज बढ़े तो दो दिन के भीतर ही दूसरी लहर का रिकार्ड टूट जाएगा।

loksabha election banner

11 हजार सैंपलों की जांच अटकी

प्रदेश में शुक्रवार को 85,310 सैंपल लिए गए। इनमें 11 हजार सैंपलों की जांच नहीं हो पाई। अब इनकी जांच शनिवार को होगी, जिसकी रिपोर्ट मरीजों को रविवार को पता चल पाएगी। गुरुवार के 14,024 सैंपल की जांच नहीं हो पाई थी। प्रदेश सरकार ने आरटीपीसीआर तकनीक से सैंपलों की जांच के लिए हाल ही में दो निजी लैब से अनुबंध किया है। इसके बाद भी हाल यह है कि 10 हजार से ज्यादा सैंपलों की जांच हर दिन नहीं हो पा रही है।

Koo App

कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार आज जिले में शासकीय अमले द्वारा घर-घर जाकर सर्वे कर 15 से 18 वर्ष के बच्चों की जानकारी एकत्रित की जा रही है ताकि एक भी बच्चा टीकाकरण से ना छूट पाये । #procwa #छिन्दवाड़ा #JansamparkMP #MPVaccinationMahaAbhiyan @healthminmp @JansamparkMP

View attached media content

- DM chhindwara (@dm_chhindwara) 22 Jan 2022

Koo App

#Unite2FightCorona #LargestVaccineDrive #OmicronVariant 𝗖𝗢𝗩𝗜𝗗 𝗙𝗟𝗔𝗦𝗛

View attached media content

- Ministry of Health & Family Welfare, Govt of India (@mohfw_india) 22 Jan 2022

Koo App

#𝐂𝐎𝐕𝐈𝐃𝟏𝟗 𝐕𝐚𝐜𝐜𝐢𝐧𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐔𝐏𝐃𝐀𝐓𝐄 ➡️ More than 160.58 Cr vaccine doses provided to States/UTs. ➡️ More than 12.79 Cr doses still available with States/UTs to be administered.

View attached media content

- Ministry of Health & Family Welfare, Govt of India (@mohfw_india) 22 Jan 2022

Koo App

#Unite2FightCorona #IndiaFightsCorona #OmicronVariant

View attached media content

- Ministry of Health & Family Welfare, Govt of India (@mohfw_india) 22 Jan 2022


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.