Move to Jagran APP

रेलयात्री कृपया ध्‍यान दें...मालगाड़ी हादसे के चलते रानी कमलापति स्टेशन-नई दिल्ली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस समेत, 10 रेलगाड़ियां रद, 11 के बदले रूट

Goods Train derailed in Mathura मथुरा-पलवल मुख्य मार्ग पर वृंदावन-भूतेश्वर के बीच पटरी से उतरी मालगाड़ी के कारण आगरा से गुजरने वाली 10 ट्रेनों को रद कर दिया गया है इसके अलावा शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस समेत 11 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है।

By Babita KashyapEdited By: Published: Sat, 22 Jan 2022 11:57 AM (IST)Updated: Sat, 22 Jan 2022 12:08 PM (IST)
रेलयात्री कृपया ध्‍यान दें...मालगाड़ी हादसे के चलते रानी कमलापति स्टेशन-नई दिल्ली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस समेत, 10 रेलगाड़ियां रद, 11 के बदले रूट
मालगाड़ी मथुरा-पलवल मुख्य मार्ग पर वृंदावन-भूतेश्वर के बीच पटरी से उतर गई।

भोपाल, जेएनएन। राजस्थान से गाजियाबाद की ओर जा रही रही मालगाड़ी मथुरा-पलवल मुख्य मार्ग पर वृंदावन-भूतेश्वर के बीच पटरी से उतर गई। इससे इस रूट की अप, डाउन और थर्ड लाइन पर रेल यातायात बाधित हो गया है। इसकी वजह से आगरा से गुजरने वाली 10 ट्रेनों को रद कर दिया गया है, जिसमें नई दिल्ली-रानी कमलापति शताब्दी ट्रेन (अप और डाउन) शामिल है। शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस समेत 11 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। आगरा रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी एसके श्रीवास्तव से मिली जानकारी के अनुसार मरम्मत का काम किया जा रहा है। स्थानीय अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

loksabha election banner

ये ट्रेनें हुई रद

1. गाड़ी संख्या 04496 पलवल-आगरा छावनी।

2. ट्रेन नंबर 04419 मथुरा-गाजियाबाद

3. ट्रेन नंबर 12050 निजामुद्दीन-वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन

4. ट्रेन नंबर 12049 वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन - निजामुद्दीन

5. ट्रेन संख्या 12280 नई दिल्ली - ग्वालियर

6. ट्रेन नंबर 12279 ग्वालियर-नई दिल्ली

7. ट्रेन नंबर 12059 कोटा-निजामुद्दीन

8. ट्रेन नंबर 12060 निजामुद्दीन-कोटा

9. ट्रेन नंबर 12002 नई दिल्ली-रानी कमलापति स्टेशन

10. ट्रेन नंबर 12001 रानी कमलापति स्टेशन - नई दिल्ली

मार्ग परिवर्तन

1. ट्रेन नंबर 12001 रानी कमलापति स्टेशन - नई दिल्ली,

परिवर्तित मार्ग - आगरा कैंट - एत्मादपुर - मितावली - गाजियाबाद - नई दिल्ली

2. ट्रेन नंबर 14623 छिंदवाड़ा-फिरोजपुर,

परिवर्तित मार्ग - आगरा कैंट - एत्मादपुर - मितावली - गाजियाबाद

3. ट्रेन नंबर 11057 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस - अमृतसर,

परिवर्तित मार्ग - आगरा कैंट - एत्मादपुर - मितावली - गाजियाबाद

4. ट्रेन नंबर 12472 श्रीमाता वैष्णो धाम कटरा-बांद्रा टर्मिनस,

यात्रा प्रारंभ होने की तिथि - 21.02.2022 वर्तमान में वृंदावन से वापस नई दिल्ली/दिल्ली होते हुए

बदला हुआ रूट - रेवाड़ी-अलवर-जयपुर

5. ट्रेन नंबर 12416 नई दिल्ली-इंदौर

यात्रा प्रारंभ तिथि - 21.02.2022 वर्तमान में छता से वापस नई दिल्ली/दिल्ली होते हुए

बदला रूट- रेवाड़ी-अलवर-जयपुर

6. ट्रेन नंबर 22634 निजामुद्दीन-तिरुवनंतपुरम

यात्रा आरंभ होने की तिथि - 21.02.2022 वर्तमान में छत्ता से वापस नई दिल्ली/दिल्ली होते हुए

रूट बदला- रेवाड़ी-अलवर-जयपुर।

7. ट्रेन संख्या 11058 अमृतसर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस

यात्रा प्रारंभ तिथि - 21.02.2022 वर्तमान में अजहाई से निजामुद्दीन/गाजियाबाद होते हुए वापस

मार्ग परिवर्तित - गाजियाबाद - अलीगढ़ - मितावली - एत्मादपुर - आगरा छावनी

8. ट्रेन नंबर 12722 निजामुद्दीन-हैदराबाद

यात्रा प्रारंभ तिथि - 21.02.2022 वर्तमान में पलवल से निजामुद्दीन/गाजियाबाद होते हुए वापस

मार्ग परिवर्तित - गाजियाबाद - अलीगढ़ - मितावली - एत्मादपुर - आगरा छावनी

9. ट्रेन संख्या 12172 हरिद्वार - लोकमान्य तिलक टर्मिनस

यात्रा प्रारंभ तिथि - 21.02.2022 वर्तमान में होडल से निजामुद्दीन/गाजियाबाद होते हुए वापस

परिवर्तित मार्ग - गाजियाबाद - अलीगढ़ - मितावली - एत्मादपुर - आगरा छावनी

10. ट्रेन नंबर 19053 सूरत - मुजफ्फरपुर यात्रा प्रारंभ होने की तिथि - 21.01.2022

परिवर्तित मार्ग - ग्वालियर - भिंड - इटावा - कानपुर

11. ट्रेन नंबर 19019 बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार

यात्रा प्रारंभ होने की तिथि - 21.01.2022

डायवर्ट - मथुरा-अलवर-रेवाड़ी-दिल्ली-गाजियाबाद


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.