Move to Jagran APP

देश को अब दें मजबूत सरकार : मोदी

पांच चरणों का मतदान पूरा हो जाने के बाद उत्साह से लवरेज भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कांग्रेस पर और तीखा हमला बोला। पूछा, स्कूल में जब टीचर ढीला नहीं चाहिए, दरोगा ढीला नहीं चाहिए, ड्राइवर ढीला नहीं चाहिए तो फिर इतने बड़े देश में ढीली सरकार क्यों? पिछले चरणों में जो चुनाव हुए हैं उन्होंने दिल्ली सरकार को हटाने का काम पूरा कर दिया है। अब जहां-जहां चुनाव होने हैं, वो केवल दिल्ली में मजबूत सरकार लाने के लिए होंगे।

By Edited By: Published: Fri, 18 Apr 2014 09:38 PM (IST)Updated: Sat, 19 Apr 2014 03:23 AM (IST)
देश को अब दें मजबूत सरकार : मोदी
देश को अब दें मजबूत सरकार : मोदी

नई दिल्ली [जागरण न्यूज नेटवर्क]। पांच चरणों का मतदान पूरा हो जाने के बाद उत्साह से लवरेज भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कांग्रेस पर और तीखा हमला बोला। पूछा, स्कूल में जब टीचर ढीला नहीं चाहिए, दरोगा ढीला नहीं चाहिए, ड्राइवर ढीला नहीं चाहिए तो फिर इतने बड़े देश में ढीली सरकार क्यों? पिछले चरणों में जो चुनाव हुए हैं उन्होंने दिल्ली सरकार को हटाने का काम पूरा कर दिया है। अब जहां-जहां चुनाव होने हैं, वो केवल दिल्ली में मजबूत सरकार लाने के लिए होंगे।

prime article banner

उत्तर प्रदेश में कानपुर, इटावा और मध्य प्रदेश के बैतूल व खंडवा में आयोजित जनसभाओं में मोदी ने विरोधियों के सामने कई सवाल रखे। कहा, दिल्ली में मनमोहन सिंह की नहीं है बल्कि मां-बेटे की सरकार है। हाल ही में जो एक किताब आई है, उससे तो यह बात पूरी तरह पक्की हो गई है। मां-बेटे ने जनता को उल्लू बनाने में पीएचडी की हुई है। दस साल में ये सवा करोड़ लोगों को भी रोजगार नहीं दे सके जबकि अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने छह साल में साढ़े छह करोड़ लोगों को रोजगार दिया था। मौजूदा सरकार ने देश को 10 सालों में बहुत नुकसान पहुंचाया है। ऐसी भ्रष्ट और अहंकारी सरकार आज तक किसी ने नहीं देखी। अपने काम का हिसाब नहीं देती। यह किसी भी आरोप का जवाब नहीं देती। जनता की मुश्किलों से इसे कोई वास्ता नहीं है। मोदी ने कहा कि बदलाव की आंधी चल चुकी है। यह चुनाव जनता लड़ रही है। परिणाम घोषित हो चुके हैं। कांग्रेस की सरकार का जाना तय है। अब केंद्र में मजबूत सरकार के लिए स्पष्ट बहुमत की जरूरत है-मतदाता अब इस जरूरत को पूरा करें। जनता ने 60 साल तक केवल शासकों को चुना है। अब आपसे प्रार्थना है कि एक बार सेवक को भी मौका दीजिए।

सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के गृह जनपद इटावा में मोदी ने कहा कि नेताजी की समस्या यह है कि उन्हें जहां कठोर होना चाहिए वहां वह मुलायम बन जाते हैं और जहां उन्हें मुलायम होना चाहिए-वहां वह कठोर हो जाते हैं। अपराधियों और बलात्कारियों के मामले में नेताजी (मुलायम सिंह) का मुलायम व्यवहार ऐसा ही है। उन्होंने कहा कि शेर पालना च्च्छी बात है लेकिन इंसान की जरूरतों की भी चिंता होनी चाहिए। कानपुर में मांस निर्यात पर आयकर की कार्रवाई का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस कार्य में जुटी एक बड़ी कंपनी का काम एक्सपोर्ट करना नही बल्कि हवाला का कारोबार है। केंद्र सरकार के चार मंत्रियों और दस जनपथ के निकट रहने वाले एक नेता ने कंपनी के साथ मिलकर हवाला का बड़ा कारोबार किया है। आयकर विभाग ने मामले की 350 घंटे की सीडी बनाई है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

ममता सरकार से तालमेल बैठा काम करेंगे

कोलकाता। भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने विश्वास जताया है कि यदि उनकी पार्टी केंद्र की सत्ता में आती है तो वह पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार से तालमेल बैठाकर काम करेगी। खासकर राज्य में उद्योगों के लिए बेहतर माहौल तैयार किया जाएगा और सिंगुर विवाद जैसे मुद्दों का भी समाधान ढूंढा जाएगा।

एक बंगाली पत्रिका को दिए गए साक्षात्कार में मोदी ने कहा-'मुझे पूरी उम्मीद है कि तृणमूल कांग्रेस राज्य के विकास के लिए वोटबैंक की राजनीति में नहीं संलिप्त होगी। ममता बनर्जी मेरे बारे में चाहे जो कहें, मैं उन पर कोई व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करूंगा। मैं गारंटी देता हूं कि दोनों दलों के विचारों में अंतर के बावजूद बंगाल के विकास में कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा। जब मैं गुजरात से बाहर देश के विकास के बारे में सोचता हूं तो सिंगुर का मुद्दा भी मेरे जेहन में आता है।'

'मेरी अपील हिंदू या मुस्लिम से नहीं बल्कि देश के 125 करोड़ लोगों से होगी। अगर उन्हें यह उचित लगता है तो ठीक है। नहीं तो मैं चुनाव में हारने के लिए तैयार हूं।

'सोनिया गांधी मुस्लिम, सिख, ईसाई, जिससे चाहें मिलें। इसमें कोई दोष नहीं है। यह तो लोकतंत्र का भाग है। लेकिन किसी धर्मगुरु से मिलकर धर्म के आधार पर वोट मांगना चिंता का विषय है।'- नरेंद्र मोदी

पढ़ें: अहंकारी केंद्र सरकार घोटालों पर भी नहीं देती जवाब: मोदी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.