Move to Jagran APP

पाकिस्तान के मददगार तीन एके : मोदी

देश में 185 रैलियां करने निकले नरेंद्र मोदी ने जम्मू संभाग के हीरानगर में बुधवार को आयोजित पहली रैली में रक्षामंत्री एके एंटनी पर निशाना साधने के साथ अपने पीछे पड़े अरविंद केजरीवाल से भी हिसाब चुकता किया। उन्होंने पहली बार केजरीवाल पर जोरदार हमला बोला। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी ने केजरीवाल का नाम लिए बगैर उन्हें एके-4

By Edited By: Published: Wed, 26 Mar 2014 08:33 AM (IST)Updated: Thu, 27 Mar 2014 02:50 AM (IST)
पाकिस्तान के मददगार तीन एके : मोदी

नई दिल्ली [जागरण न्यूज नेटवर्क]। देश में 185 रैलियां करने निकले नरेंद्र मोदी ने जम्मू संभाग के हीरानगर में बुधवार को आयोजित पहली रैली में रक्षामंत्री एके एंटनी पर निशाना साधने के साथ अपने पीछे पड़े अरविंद केजरीवाल से भी हिसाब चुकता किया। उन्होंने पहली बार केजरीवाल पर जोरदार हमला बोला। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी ने केजरीवाल का नाम लिए बगैर उन्हें एके-49 की संज्ञा दी। दिल्ली में महज 49 दिन सरकार चलाने वाली आम आदमी पार्टी की वेबसाइट में भारत के गलत नक्शे और प्रशांत भूषण के कश्मीर में जनमत संग्रह वाले बयान का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि एके 49 पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। वे पाकिस्तान के एजेंट हैं। ऐसे ही एके एंटनी ने सैनिकों के सिर काटे जाने के मामले में गलतबयानी कर पाकिस्तान की मदद की। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एके 47 राइफल के जरिये भारतीयों का खून बहा रहा है।

loksabha election banner

यह संयोग ही रहा कि मोदी जब हीरानगर में केजरीवाल को खरी-खोटी सुना रहे थे तब गांधीनगर में गुजरात सरकार की ओर से केजरीवाल के उन 16 सवालों का जवाब भी दिया जा रहा था जो आप नेता ने हाल की अपनी यात्रा के दौरान उनसे पूछे थे। गुजरात सरकार ने कहा कि केजरीवाल का गुजरात में 5,800 किसानों की आत्महत्या, किसानों की जमीन पर जबरन कब्जे समेत सभी दावे झूठे हैं। वह जनता को बरगला रहे हैं। मोदी ने बुधवार को जम्मू के अतिरिक्त उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर और दिल्ली में भी जनसभाएं संबोधित कीं। हीरानगर में रैली करने से पहले मोदी ने वैष्णो देवी मंदिर पहुंचकर माता के दर्शन किए।

जनसभा में मोदी ने कहा, लाल बहादुर शास्त्री ने देश को जय जवान-जय किसान का नारा दिया था। लेकिन इस समय किसान आत्महत्या कर रहे हैं और जवानों के सिर काटे जा रहे हैं। संप्रग सरकार का इनकी ओर ध्यान नहीं है। कांग्रेस मर जवान-मर किसान का नारा लगा रही है।

कब तक झेलोगे वंशवाद

उन्होंने गांधी परिवार के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर के अब्दुल्ला खानदान पर निशाना साधते हुए कहा कि आप यह वशंवाद और परिवारवाद कब तक झेलोगे। जम्मू-कश्मीर ही नहीं पूरे हिंदुस्तान को वंशवाद की राजनीति से मुक्त कराना है। परिवारवाद लोकतंत्र का सबसे बड़ा दुश्मन है।

हमारा खून का रिश्ता होता है

जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले पूर्व पुलिस महानिरीक्षक फारुक अहमद खान का भाजपा में स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग देश मे एकता-अखंडता-विकास और शांति चाहते हैं, जो लोग गरीबों का कल्याण चाहते हैं, उनका घर भाजपा ही है। हमारे यहां बात सिर्फ सदस्यता तक सीमित नहीं रहती है, यहां संबंध बनते हैं और जब संबंध बनते हैं तो हमारा आपस में खून का रिश्ता हो जाता है।

परेशान करने वालों को सबक सिखाने का वक्त

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सायंकाल जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, प्रदेश में हालात बदतर हैं। किसान, नौजवान, व्यापारी सब परेशान हैं। अब परेशान करने वालों को सबक सिखाने का वक्त आ गया है। कांग्रेस ने वादा तोड़ा है अब उससे नाता तोड़ना है। एक तरफ शहजादा है और दूसरी तरफ चायवाला है। किसे चुनना है-फैसला आपको करना है।

कांग्रेस की बी टीम है आप

देर शाम दिल्ली में आयोजित जनसभा में नरेंद्र मोदी ने पार्टी के सभी सात प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगे। कहा, पूर्व के चुनावों में हमेशा सत्तारूढ़ दल के खिलाफ विरोधी दल एकजुट होते थे लेकिन इस बार मोदी को रोकने के लिए राजनीतिक दल साझेदारी कर रहे हैं। इसी का नतीजा है कि कांग्रेस ने अपनी बी टीम आम आदमी पार्टी को मैदान में उतार दिया है, जो गलत तथ्यों के आधार पर झूठा प्रचार कर रही है।

पढ़ें: हर-हर मोदी के लिए नमो और शाह पर मुकदमा

पढ़ें: वडोदरा में मोदी के सामने होंगे मिस्त्री, दागी चव्हाण को भी टिकट


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.