Move to Jagran APP

मैनपुरी-कन्नौज सपा के लिए हमने छोड़ा, मुलायम को भी छोड़ना चाहिए आजमगढ़

विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने मंगलवार को भाजपा को निशाने पर रखा और मोदी के गंगा राग पर जी भर कर तंज कसा। हिंदू-मुस्लिम एकता का संदेश देने के साथ मुलायम सिंह को भी सलाह दे डाली कि हमने उनके खिलाफ मैनपुरी और कन्नौज में प्रत्याशी नही उतारा इसलिए उन्हें भी हमारे लिए आजमगढ़ छोड़ देना चाहिए।

By Edited By: Published: Wed, 30 Apr 2014 09:35 AM (IST)Updated: Wed, 30 Apr 2014 10:35 AM (IST)
मैनपुरी-कन्नौज सपा के लिए हमने छोड़ा, मुलायम को भी छोड़ना चाहिए आजमगढ़
मैनपुरी-कन्नौज सपा के लिए हमने छोड़ा, मुलायम को भी छोड़ना चाहिए आजमगढ़

आजमगढ़, जीयनपुर। विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने मंगलवार को भाजपा को निशाने पर रखा और मोदी के गंगा राग पर जी भर कर तंज कसा। हिंदू-मुस्लिम एकता का संदेश देने के साथ मुलायम सिंह को भी सलाह दे डाली कि हमने उनके खिलाफ मैनपुरी और कन्नौज में प्रत्याशी नही उतारा इसलिए उन्हें भी हमारे लिए आजमगढ़ छोड़ देना चाहिए।

loksabha election banner

श्री खुर्शीद आजमगढ़ संसदीय क्षेत्र के जयराजपुर में चुनावी सभा में बोल रहे थे। उन्होंने भाजपा के एक नेता उस बयान पर कड़ी आपत्ति जतायी जिसमें मोदी को वोट नहीं देने वाले को पाकिस्तान भेजने की चेतावनी दी गयी थी। उन्होंने सवाल किया कि क्या वीर अब्दुल हमीद की पत्नी ने वोट नहीं दिया तो उन्हें भी पाकिस्तान भेज दिया जाएगा। दरअसल, भाजपा देश में नफरत के बीच बो रही है। मोदी बताते हैं कि काशी में गंगा मइया ने बुलाया है, लेकिन वह कभी गंगा तट पर नहीं गए। वहां हिंदू अगर स्नान और आरती करता है तो मुसलमान वजू करने जाता है। गंगा किसी एक की नहीं है।

गुजरात में विकास के दावे की पोल खोलते हुए कहा कि वहां विद्यार्थियों को वजीफा नहीं मिला। तमाम गांवों में पेयजल की व्यवस्था नहीं है, फिर भी कहते हैं वहां विकास हुआ है। गुजरात दंगे पर कहा कि गोधरा में रेल जली और उसमें इंसान जले, लेकिन जलाने वाले कतई इंसान नहीं हो सकता। प्रियंका पर उठाए जा रहे सवाल पर कहा कि यह तो हमसे पूछा जाना चाहिए। हमारे पास भी जवाब है कि आखिर जो लोग साइकिल पर चलते थे वह लोग चार पहिया पर कैसे चल रहे हैं, लेकिन हम इस तरह की बात नहीं करते। हमें खुश होना चाहिए कि नौजवान आगे बढ़ रहा है। एक वर्ग को इशारे में कहा कि आपके जख्म पर मरहम और दरार को पाटने के लिए आया हूं। इस मौके पर पार्टी प्रत्याशी अरविंद जायसवाल, कार्यक्रम संयोजक सेराज अहमद, हवलदार सिंह समेत कई नेता मौजूद थे। अध्यक्षता सुरेंद्र सिंह व संचालन पीसीसी सदस्य कृष्णकांत पांडेय ने किया।

पढ़ें: उप्र: तीसरे चरण के मतदान में होगा इनके भाग्य का फैसला

पढ़ें: भगवान की तरह लिया जा रहा मोदी का नाम: सलमान


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.