डिमेंशिया की बड़ी वजह है मस्तिष्क में बनने वाला यह पदार्थ

नए शोध में इन रोगों का मस्तिष्क में यूरिया के स्तर और मेटाबोलिक प्रक्रिया से सीधे ताल्लुक का पता चला है।

By Srishti VermaEdited By: Publish:Wed, 13 Dec 2017 10:03 AM (IST) Updated:Wed, 13 Dec 2017 10:03 AM (IST)
डिमेंशिया की बड़ी वजह है मस्तिष्क में बनने वाला यह पदार्थ
डिमेंशिया की बड़ी वजह है मस्तिष्क में बनने वाला यह पदार्थ

ब्रिटेन (प्रेट्र)। डिमेंशिया की वजह का पता लगा लिया गया है। नए शोध का दावा है कि तंत्रिका तंत्र संबंधी यह बीमारी मस्तिष्क में बनने वाले यूरिया के विषैले स्तर पर पहुंचने के कारण हो सकती है। डिमेंशिया में स्मरण शक्ति कमजोर हो जाती है। शरीर में यूरिया प्रोटीन के टूटने से बनती है। ब्रिटेन की मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ग्रेथ कूपर ने कहा कि इस शोध से डिमेंशिया के नए उपचार की राह खुल सकती है।

यह शोध प्रो. कूपर के उन अध्ययनों के बाद किया गया है, जिसमें तंत्रिका तंत्र संबंधी दूसरे रोगों के अलावा टाइप-2 डायबिटीज के मेटाबोलिक जुड़ाव की पहचान की गई थी। नए शोध में इन रोगों का मस्तिष्क में यूरिया के स्तर और मेटाबोलिक प्रक्रिया से सीधे ताल्लुक का पता चला है। उम्र संबंधी डिमेंशिया के सात प्रकार होते हैं। इनमें एक हंटिंगटन भी है।

यह भी पढ़ें अब एक ही टीके से रोकी जा सकेगी यह बीमारी

chat bot
आपका साथी