ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा पर ब्रेक्सिट सहमति पर दबाव बनाने का हुआ खुलासा

खुलासा किया है कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे को अपनी कैबिनेट को ब्रेक्‍जिट’ को लेकर आश्वस्त करने के लिए मजबूर किया गया है।

By Srishti VermaEdited By: Publish:Thu, 22 Feb 2018 12:39 PM (IST) Updated:Thu, 22 Feb 2018 02:38 PM (IST)
ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा पर ब्रेक्सिट सहमति पर दबाव बनाने का हुआ खुलासा
ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा पर ब्रेक्सिट सहमति पर दबाव बनाने का हुआ खुलासा

लंदन (एजेंसी)। एक ब्रिटिश मंत्री ने खुलासा किया है कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे को अपनी कैबिनेट को ब्रेक्‍जिट’ को लेकर आश्वस्त करने के लिए मजबूर किया गया है। क्योंकि उनके 11-मजबूत ब्रेक्सिट कैबिनेट सदस्यों ने यूरोपीय संघ के साथ ब्रिटेन के भावी रिश्तों पर समझौता तैयार करने के लिए आठ घंटे के का समय लिया था।साथ ही यह भी कहा कि मंत्रियों को गुरुवार को पीएम के साथ वार्ता के लिए बुलाया गया था।

प्रधानमंत्री थेरेसा मे की कंजर्वेटिव पार्टी में 60 से अधिक सांसदों ने एक पत्र पर हस्‍ताक्षर किया और मांग कर रहे हैं कि उन्‍होंने ब्रिटेन को ब्रेक्‍जिट दिया जो पूरी तरह ‘रेगुलेटरी ऑटोनॉमी’ लाएगा। बीबीसी के अनुसार, ‘ब्रेक्‍जिट’ का फैसला मार्च 2019 में लागू कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि ब्रिटेन ने दिसंबर में यूरोपीय संघ से नाता तोड़ लिया था और कहा था कि हम ईयू छोड़ रहे हैं,यूरोप नहीं।

ब्रिटेन 29 मार्च, 2019 को रात 11 बजे (स्थानीय समयानुसार) यूरोपीय संघ से अलग हो जाएगा। बता दें कि ब्रिटेन में 23 जून 2016 को इस सवाल पर जनमत संग्रह करवाया गया था जिसमें फ़ैसला यूरोपीय संघ से अलग होने का आया। ‘ब्रेक्‍जिट’ मुद्दे पर सरकार और पार्टी दो ग्रुप में बंट गई। 62 कंजर्वेटिव सांसदों ने यूरोपियन रिसर्च ग्रुप के पत्र पर हस्‍ताक्षर कर दिए हैं जिसमें मे को सुझाव दिया गया है। इस पत्र में यह भी आश्‍वासन दिया गया है कि इयू को छोड़ते ही अन्‍य देशों के साथ समझौता करने व व्‍यापार सौदे पर हस्‍ताक्षर के लिए ब्रिटेन स्‍वतंत्र है।

इयू ने बार-बार मे से स्‍पष्‍टीकरण देने को कहा है कि ब्रेक्‍जिट के बाद वे भविष्‍य में इयू के साथ ब्रिटेन के संबंधों को किस तरह देखती हैं, हालांकि वे अधिक विवरण देने में एहतियात बरत रहीं हैं क्‍योंकि इस मामले पर उनकी पार्टी बंटी हुई है।

प्रधानमंत्री को हटाने का रचा था षड़यंत्र

ब्रिटेन में ब्रेक्जिट समर्थित सांसद प्रधानमंत्री थेरेसा मे को सत्ता से हटाने का षड्यंत्र रच रहे हैं। इन सांसदों को लग रहा था कि मे देश को यूरोपीय संघ में रखने का प्रयास कर सकती हैं। 

ब्रिटेन की मीडिया में आईं खबरों के अनुसार यूरोपीय संघ से पूरी तरह से हटने के पक्ष में रहने वाले कन्जर्वेटिव पार्टी के सांसदों ने कहा है कि यदि थेरेसा मे ने यूरोपीय संघ से पूरी तरह से अलग होने की उनकी मांग नहीं मानी तो वे अविश्वास प्रस्ताव लायेंगे। ब्रेक्‍जिट’ समर्थक सांसदों में शामिल जैकब रीज मोग ने कहा 'हम यूरोपीय संघ में नहीं रहना चाहते।

chat bot
आपका साथी