ब्रिटिश पीएम टेरीजा मे पर फिर बढ़ा कुर्सी छोड़ने का दबाव

ग्रांट शैप्स ने टेरीजा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने 30 अन्य सांसदों का समर्थन होने का दावा किया है।

By Gunateet OjhaEdited By: Publish:Fri, 06 Oct 2017 09:48 PM (IST) Updated:Fri, 06 Oct 2017 09:48 PM (IST)
ब्रिटिश पीएम टेरीजा मे पर फिर बढ़ा कुर्सी छोड़ने का दबाव
ब्रिटिश पीएम टेरीजा मे पर फिर बढ़ा कुर्सी छोड़ने का दबाव

लंदन, प्रेट्र : ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरीजा मे की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी के अंदर से फिर उन पर कुर्सी छोड़ने का दबाव बढ़ गया है। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष ग्रांट शैप्स ने टेरीजा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने 30 अन्य सांसदों का समर्थन होने का दावा किया है। नियमानुसार 48 सांसदों के एकजुट होने पर पार्टी अध्यक्ष को पत्र लिखकर नेतृत्व परिवर्तन की मांग की जा सकती है।

टेरीजा के नेतृत्व में ब्रेक्जिट के बाद हुए संसदीय चुनाव में कंजरवेटिव पार्टी का प्रदर्शन उम्मीद के अनुसार नहीं रहा था। इसके बाद पार्टी के अंदर से उनके खिलाफ असंतोष के स्वर उभर रहे हैं। ग्रांट ने कहा, 'मेरी समझ में यही समय है जब हमें नेतृत्व के मसले को निपटाना होगा। मैं इस मुद्दे को व्यक्तिगत तौर पर टेरीजा मे के सामने रखना चाहता था, लेकिन अब यह सार्वजनिक हो रहा है।' ग्रांट के इस कदम के बाद पार्टी के कई नेता टेरीजा के समर्थन में आ गए हैं।

chat bot
आपका साथी