लंदन का ‘वॉकिंग एक्शन प्लान’, सड़क पर पैदल चलने वालों को प्रोत्साहन

वायु प्रदूषण को कम करने के लिए लंदन के मेयर सादिक खान की टीम ने ‘वॉकिंग एक्‍शन प्‍लान’ की शुरुआत की है।

By Monika MinalEdited By: Publish:Sat, 21 Jul 2018 04:27 PM (IST) Updated:Sat, 21 Jul 2018 04:53 PM (IST)
लंदन का ‘वॉकिंग एक्शन प्लान’, सड़क पर पैदल चलने वालों को प्रोत्साहन
लंदन का ‘वॉकिंग एक्शन प्लान’, सड़क पर पैदल चलने वालों को प्रोत्साहन

लंदन (प्रेट्र)। ब्रिटेन की राजधानी ने दुनिया का सर्वाधिक अच्‍छा चलने लायक शहर बनाने को लेकर एक्‍शन प्‍लान शुरू किया है। लंदन के मेयर सादिक खान की टीम ने ‘वॉकिंग एक्‍शन प्‍लान’ की शुरुआत की है। इसका लक्ष्‍य 2024 तक तक हर दिन लाखों लोगों को पैदल चलने के लिए प्रोत्‍साहित करना है।

नई योजना के तहत, सड़कों पर आराम से चलने के लिहाज से इसे उपयुक्‍त बनाया जाएगा। इसके साथ ही इसकी डिजायनिंग की जाएगी। विल नॉर्मन ने कहा, ‘लंदन निवासियों के लिए पैदल चलने को आसान बनाने की पहल की गयी है ताकि वे अपनी कारों को घर पर छोड़ कर आएं, इससे वायु प्रदूषण का हल हो जाएगा।‘

शहर के प्रशासन, ग्रेटर लंदन अथॉरिटी (GLA) ने सुझाव दिया कि यदि प्रत्‍येक लंदन निवासी एक दिन में 20 मिनट साइकिल का इस्‍तेमाल करें या पैदल चलें तो इससे राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य सेवा (NHS) को फायदा होगा। फिलहाल, केवल 34 फीसद लंदन निवासी एक दिन में 20 मिनट पैदल या साइकिल से चलते हैं। एक्‍शन प्‍लान के तहत, नए इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर योजनाओं में पैदल चलने को प्राथमिकता दी गयी है।

इस योजना के तहत नए ट्रैफिक सिग्‍नल टेक्‍नोलॉजी को लाने की भी योजना है ताकि सड़क पर सुरक्षा भी सुनिश्‍चित की जा सके। लंदन के मेयर ने 2041 तक साइकिल, पैदल चलने और पब्‍लिक ट्रांसपोर्ट की उपयोगिता को 63 से 80 फीसद तक बढ़ाने का लक्ष्‍य रखा है। पूरी राजधानी की सड़कों पर करीब 2.2 बिलियन पाउंड निवेश किया जा रहा है ताकि यह पैदल चलने व साइकिल के लिए उपर्युक्‍त बन सके।

वायु प्रदूषण से निजात व दुनिया का पहला अल्‍ट्रा लो एमिशन जोन बनाने के लिए वॉकिंग एक्‍शन प्‍लान को लाया जा रहा है। इसके लिए 2019 से लंदन में डीजल टैक्‍सियों को लाइसेंस नहीं दिया जाएगा और लंदन की बसों को अपग्रेड करने के लिए 300 मिलियन पाउंड का खर्च किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी