ब्रिटिश तेल टैंकर पकड़ने पर ब्रिटेन की ईरान को चेतावनी, कहा- गंभीर परिणाम भुगतने होंगे

ईरान की रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने ब्रिटेन के दो तेल टैंकरों को जब्त कर लिए हैंजिसके बाद ब्रिटेन की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है।

By Shashank PandeyEdited By: Publish:Sat, 20 Jul 2019 08:24 AM (IST) Updated:Sat, 20 Jul 2019 02:01 PM (IST)
ब्रिटिश तेल टैंकर पकड़ने पर ब्रिटेन की ईरान को चेतावनी, कहा- गंभीर परिणाम भुगतने होंगे
ब्रिटिश तेल टैंकर पकड़ने पर ब्रिटेन की ईरान को चेतावनी, कहा- गंभीर परिणाम भुगतने होंगे

लंदन/दुबई, एजेंसी। खाड़ी में रोज बढ़ रहे तनाव के बीच कभी अमेरिका और ईरान आमने-सामने आ जा रहे हैं तो कभी ईरान और ब्रिटेन के बीच तनाव देखने को मिल रहा है। इस बीच ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने शुक्रवार को घोषणा की कि उन्होंने 'अंतरराष्ट्रीय समुद्री नियमों' को तोड़ने के लिए होर्मुज़ के स्ट्रेट (Strait of Homaruz) में एक ब्रिटिश टैंकर को जब्त कर लिया है।ब्रिटेन की ओर से ईरान के इस दावे की पुष्टि की गई है, साथ ही ब्रिटेन ने ईरान को उनके तेल के टैंकर को न छोड़ने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी है। ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स की आधिकारिक वेबसाइट Sepahnews के अनुसार, Stena Impero टैंकर Hormozgan Ports और समुद्री संगठन के अनुरोध पर रिवोल्यूशनरी गार्ड्स द्वारा जब्त किया गया, जब वह अंतरराष्ट्रीय समुद्री नियमों का सम्मान न करते हुए वह स्ट्रेट से गुजर रहा था।'

ब्रिटेन की ओर से ईरान के इस दावे की पुष्टि की गई है। यूरोन्यूज की रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन ने कहा, एक ब्रिटिश झंडे वाला तेल टैंकर और ब्रिटेन से जुड़े एक अन्य जहाज को शुक्रवार को स्ट्रेट ऑफ होर्मुज में जब्त कर लिया गया। ब्रिटेन के विदेश सचिव जेरेमी हंट ने कहा, 'शुक्रवार को स्ट्रेट ऑफ होर्मुज में ब्रिटेन से जुड़े एक टैंकर और यूके से जुड़े एक अन्य जहाज को जब्त किया गया है।'

विदेश सचिव जेरेमी हंट हंट ने कहा कि वह तथ्यों की पुष्टि करने और जहाजों को छोड़ने के लिए 'तेजी से सुरक्षित' प्रयास करने के लिए एक आपातकालीन सरकारी बैठक में भाग लेंगे। टैंकर के मालिक स्टैना बल्क का कहना है कि ब्रिटिश झंडे वाला टैंकर- स्टेना इम्पेरो का सामना 'स्ट्रेट ऑफ हॉर्मुज से आते वक्त दो अज्ञात छोटे हेलीकाप्टर से हुआ था।'

आईआरजीसी ने कहा, 'इसे जब्त करने के बाद इसे कानूनी प्रक्रिया से गुजरने के लिए ईरानी तटों पर भेज दिया गया। ब्रिटेन के विदेश कार्यालय ने कहा कि दूसरा पोत लिबरियन ध्वज वाला था। हंट ने शुक्रवार रात एक बयान में कहा, 'तेहरान में हमारे राजदूत स्थिति को सुलझाने के लिए ईरानी विदेश मंत्रालय के साथ संपर्क में हैं और हम अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। हंट  ने कहा ' यह जब्ती अस्वीकार्य है. यह जरूरी है कि नेविगेशन की स्वतंत्रता बनी रहे और सभी जहाज सुरक्षित और स्वतंत्र रूप से इस क्षेत्र में आगे बढ़ सकें।'

ब्रिटिश नौसेना ने जिब्राल्टर में पकड़ा था ईरानी टैंकर
इससे कुछ दिनों पहले ब्रिटिश नौसेना और जिब्राल्टर के अधिकारियों ने सीरिया जा रहे एक बड़े तेल टैंकर को पकड़ा था। इस मालवाहक पोत को यूरोपीय यूनियन (ईयू) के प्रतिबंधों की अवहेलना के आरोप में पकड़ा गया है। ईयू ने 2011 से ही सीरिया पर पाबंदी लगा रखी है। जिसके बाद से ही दोनों देशों के बीच लगातार तनाव जारी है।

chat bot
आपका साथी