ब्रिटेन में पूर्व प्रेमिका की हत्या के मामले में भारतीय युवक को उम्रकैद

लिसेस्टर क्राउन कोर्ट ने भाविनी प्रवीण की निर्मम हत्या के लिए सोरथी को दोषी ठहराया अब इसे 28 साल तक जेल में रहना होगा।

By Neel RajputEdited By: Publish:Thu, 17 Sep 2020 07:14 PM (IST) Updated:Thu, 17 Sep 2020 07:14 PM (IST)
ब्रिटेन में पूर्व प्रेमिका की हत्या के मामले में भारतीय युवक को उम्रकैद
ब्रिटेन में पूर्व प्रेमिका की हत्या के मामले में भारतीय युवक को उम्रकैद

लंदन, एजेंसी। भारतीय मूल के 23 वर्षीय युवक को लंदन में उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। उसने गुस्से में आकर अपनी पूर्व प्रेमिका की जान ले ली थी। इस जुर्म के लिए जिगुकुमार सोरथी को 28 साल तक जेल में रहना होगा। लिसेस्टर क्राउन कोर्ट ने भाविनी प्रवीण की निर्मम हत्या के लिए सोरथी को दोषी ठहराया। जस्टिस टिमोथी स्पेंसर ने सजा सुनाते हुए सोरथी से कहा, 'यह काफी भयावह और निर्मम हत्या है। तुमने एक सुंदर और प्रतिभाशाली युवती की मात्र 21 साल की उम्र में जान ले ली।'

इससे पहले इसी महीने की शुरूआत में केस की सुनवाई के दौरान ज्यूरी को पता चला कि भाविनी द्वारा शादी से इन्कार किए जाने के बाद सोरथी दो मार्च को उसके घर गया। दोनों ने कुछ देर बातें की। इसी दौरान सोरथी ने चाकू से हमला कर भाविनी की जान ले ली और फरार हो गया। लेकिन, दो घंटे के अंदर ही सोरथी ने एक थाने के बाहर पुलिस अधिकारी से संपर्क कर अपना गुनाह कुबूल कर लिया था।

chat bot
आपका साथी