लंदन : सड़क हादसे में मौत मामले में भारतीय मूल के एकाउंटेंट को छह साल की सजा

सजा सुनाते हुए निष्कर्ष निकाला गया कि ड्राइविंग करते समय पटेल का दूसरी ओर लगाव के कारण यह दुर्घटना हुई।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Wed, 08 Aug 2018 07:46 PM (IST) Updated:Wed, 08 Aug 2018 07:46 PM (IST)
लंदन : सड़क हादसे में मौत मामले में भारतीय मूल के एकाउंटेंट को छह साल की सजा
लंदन : सड़क हादसे में मौत मामले में भारतीय मूल के एकाउंटेंट को छह साल की सजा
लंदन, प्रेट्र। 2016 में उत्‍तरी इंग्‍लैंड में सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत के मामले में भारतीय मूल के एकाउंटेंट को छह साल की सजा सुनाई गई है। 26 साल के उस नौजवान को नौ साल तक ड्राइविंग के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है।

अप्रैल, 2016 में लंकाशायर, प्रेस्‍टन में बीएमडब्‍लू से यात्रा के दौरान मोहम्‍मद पटेल मोबाइल चेक कर रहा था। सड़क को क्रॉस कर रही रचेल मर्फी (23 ) और शेल्‍बे माहेर (17) हादसे का शिकार हो गईं। मर्फी की मौके पर मौत हो गई और माहेर की मौत बाद में मौत हुई।

इस दुर्घटना में किशोरी भी गंभीर रूप से हादसे का शिकार हुई, जो एक हफ्ते तक अस्‍पताल में भर्ती रही। पटेल को कल प्रेस्टन क्राउन कोर्ट ने छह साल की कारावास की सजा सुनाई गई। सजा सुनाते हुए निष्कर्ष निकाला गया कि ड्राइविंग करते समय पटेल का दूसरी ओर लगाव के कारण यह दुर्घटना हुई।  

chat bot
आपका साथी