गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर ब्रिटेन में भी एक विशाल लंगर

550वें प्रकाश पर्व के मौके पर ब्रिटेन की एक यूनिवर्सिटी अगले सप्‍ताह अपने परिसर में एक विशाल लंगर का आयोजन करेगा।

By Ramesh MishraEdited By: Publish:Sat, 09 Nov 2019 10:49 AM (IST) Updated:Sat, 09 Nov 2019 10:49 AM (IST)
गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर ब्रिटेन में भी एक विशाल लंगर
गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर ब्रिटेन में भी एक विशाल लंगर

लंदन, एजेंसी । गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर ब्रिटेन की एक यूनिवर्सिटी अगले सप्‍ताह अपने परिसर में एक विशाल लंगर का आयोजन करेगा। आमतौर पर बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी में यह कार्यक्रम फरवरी अथवा मार्च के महीने में होता है।

यूनिवर्सिटी छात्र संघ की सिख सोसाइटी की अध्‍यक्ष करनजीत कौर का कहना है इस कार्यक्रम में सभी लोग हिस्‍सा ले सकते हैं। यह कार्यक्रम सभी लोगों के लिए है चाहे वह किसी वर्ग या संप्रदाय के हो। उन्‍होंने कहा कि यह एक अद्भुत पर्व है। कौर ने कहा कि हम हसके जरिए गुरु नानक देव जी की मानवता और दूसरे की सेवा के संदेश का प्रचार करेंगे।

बता दें कि यह कार्यक्रम यूनिवर्सिटी छात्र संघ के सिख सोसाइटी के सदस्य और सिख छात्रों का ब्रिटिश संगठन मिल कर कर रहा है। ल ंगर का कार्यक्रम अगले मंगलवार को सुबह 11 बजे शुरु हो कर दोपहर साढ़े तीन बजे तक चलेगा।

विश्वविद्यालय ने एक बयान जारी करके कहा कि लंगर सिख धर्म का एक अहम हिस्सा है जहां शिरकत करने वाले को निशुल्क भोजन प्रदान किया जाता है। 2016 में इसकी शुरुआत के बाद से अब तक बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी के लंगर में हजारों लोग आ चुके हैं।    

chat bot
आपका साथी